मंत्री उमेश की पहल आई काम… खिचरी के किसानों का मुआवजा भुगतान हुआ प्रारंभ

खिचरी के किसानों का मुआवजा भुगतान हुआ प्रारंभ

रायगढ़।
रायगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड अंतर्गत ग्राम खिचरी के किसानों की बरमकेला से सोहेला राजमार्ग हेतु अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान लंबी प्रतीक्षा के बाद अंततः सारंगढ़ एसडीएम कार्यालय में प्रारंभ हो गया है । जिसके प्रथम चरण में 5 किसानों का चेक रजिस्ट्री प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद 18 जून
को प्रदाय किया गया । ज्ञात हो कि अभी भी 20 से अधिक किसानों का मुआवजा भुगतान लंबित है और किसान अपने बारी की प्रतीक्षा में है । शासन के नियमानुसार किसानों को उनके अधिग्रहित जमीन की मुआवजा हेतु पंजीयन (जमीन रजिस्ट्री) की कार्रवाई हेतु क्रमशः बुलाया जा रहा है । जिन किसानों को मुआवजा प्राप्त हुआ उनके चेहरे पर हर्ष का भाव झलक रहा था। किसानों ने कहा कि हमारे अन्य सभी साथियों, आदिवासी वर्ग के किसानों की भी मुआवजा भुगतान हेतु समस्त शासकीय औपचारिकता पूरा किया जाए तथा इनको शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए । ग्राम के कृषक चिंतामणि पटेल, राजकुमार पटेल, मंगलदास पटेल चक्रधर पटेल, लोकनाथ पटेल ने अपने जमीन मुआवजा का चेक प्राप्त कर प्रसन्नता का इजहार किया वही शेष किसानों में भी अति शीघ्र मुआवजा भुगतान हो जाने की उम्मीद जागी है।
मंत्री उमेश की पहल आई काम, किसानों ने माना आभार :-

ग्राम खिचरी के किसानों ने बताया कि उनके जमीन मुआवजा प्रकरण हेतु जिला के युवा ऊर्जावान नेता उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल द्वारा भी अधिकारियों को निर्देश देकर किसानों को शीघ्र मुआवजा भुगतान के लिए निर्देशित किया गया जिससे काम में गति आई हम ग्राम खिचरी के सभी किसान माननीय उमेश पटेल जी का भी विशेष रूप से आभारी हैं ।
अधिकारियों को सहयोग हेतु दिया धन्यवाद :

मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में जिलाध्यक्ष महोदय रायगढ़, सारंगढ़ एसडीएम चंद्रकांत वर्मा, तहसीलदार राकेश वर्मा एवं राजस्व कर्मचारियों का भी विशेष सहयोग तथा लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री से लेकर कार्यपालन अभियंता एवं प्रदेश के शीर्ष उच्चा धिकारियों का हम विशेष रूप से आभारी हैं इन्होंने किसानों की मुआवजा प्रकरण निपटारा करने में अपनी भूमिका निभाई।
मीडिया वालों की रही विशेष भूमिका :-
किसानों ने बताया कि शासकीय प्रक्रिया की लंबी पेचीदा कार्यवाही और औपचारिकताओं की पूर्ति करने में डेढ़ दो साल का समय लग गया जिसमें हम सभी किसानों का धैर्य टूट रहा था परंतु रायगढ़ जिला के सभी अखबार व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने हमारी मुआवजा प्रकरण को जोर शोर से उठाकर शासन-प्रशासन ध्यान आकृष्ट कराया एवं मुआवजा दिलाने में विशेष सहयोग किया, जिसके लिए हम उनके आभारी है।




