रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने आज धरमजयगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत कापू में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसडीएम धरमजयगढ़ संवित मिश्रा भी मौजूद रहे। कलेक्टर सिंह ने अस्पताल भवन में बने विभिन्न वार्डों, एक्स-रे सेंटर, डॉक्टर्स चेम्बर, डे्रसिंग रूम, वॉश रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ किये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही दवाईयों के स्टोरेज के लिये स्टोर रूम बनाने के निर्देश दिये।
विद्युत सप्लाई के लिये वायरिंग का कार्य भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पानी की उचित व्यवस्था के लिये एक अतिरिक्त बोर करवाने के निर्देश दिये। साथ ही अस्पताल परिसर में पार्किंग सुविधा तैयार करने और वृक्षारोपण करवाने के लिये निर्देशित किया। अस्पताल के बाहर बाउण्ड्रीवाल का कार्य पंचायत के माध्यम स्वीकृत कराते हुये जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी
कलेक्टर सिंह ने कापू के महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कार्यरत सीडीपीओ से विभागीय योजनाओं के संचालन के साथ पोषण आहार व अण्डा वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग का कार्य अत्यंत संवेदनशील प्रकृति का है। यह महिलाओं तथा बच्चों के पोषण और उनके विकास से सीधे तौर पर जुुड़ी हुई गतिविधियों का संचालन करता है। अत: सभी कार्य पूरी गंभीरता व जिम्मेदारी से किये जाये। उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण भी किया तथा भवन के उचित रख-रखाव के निर्देश दिये। इसके पश्चात कापू स्थित उप तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गिरदावरी की ऑनलाईन एन्ट्री की जानकारी ली तथा लंंबित डेटा को शीघ्र ऑनलाईन दर्ज करने के निर्देश वहां कार्यरत रीडर को दिये। इस मौके पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।