
मुकेश लहरें @खरसिया।आज सावन के महीने में अग्रवाल समाज द्वारा झूला उत्सव का महत्व अधिक होने के कारण आज अग्रवाल समाज की महिलाएं रंग बिरंगी पोशाक में गली-गली में लगे झूले पर झूम झूम कर झूमते हुए देखे गए आज ऐसा लगता था जैसे वृंदावन की गलियों में भगवान कृष्ण के इस झूला उत्सव को महिलाओं द्वारा अधिक महत्व देते हुए इस त्यौहार को मनाया जा रहा है।

श्याम मंदिर में भगवान कृष्ण और राधा की मूर्ति को विराजमान कर झूले में बैठा कर भक्तगण भगवान कृष्ण और राधा को झूला झुलाने में तन्मयता दिखा रहे थे तथा महिलाओं द्वारा मारवाड़ी भजन के साथ राधा कृष्ण को रिझा रहे थे अग्रवाल समाज में सिंघारा उत्सव के बाद झूला त्योहार मनाया जाता है जो एक यादगार होती है




