बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बदला सिस्टम, सिनेमाघरों में फ्री में भी मिलेगा टिकट
नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर के रख दिया है। वहीं हिंदी सिनेमा को भी इसका तगड़ा झटका लगा है। लंबे समय तक सिनेमाघरों में भी ताला बंद रहा। वहीं अब मूवी लवर्स को ज्यादा लंबे समय तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब कल यानि कि 15 अक्टूबर से फिर से सिनेमाहॉल (cinema hall) गुलजार होने वाला है।
सिनेमाघरों में फ्री में भी मिलेगा टिकट
वहीं कोरोना को मद्देनजर रखते हुए सिनेमाघर के मालिकों को दर्शकों की सुरक्षा के लिए खासा इंतजाम रखा गया है और इसके साथ ही कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे। है। बताया जा रहा है कि अब ऑन लाइन टिकट बुकिंग होंगी। वहीं एमर्जेंसी के लिए सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर एक काउंटर ही खोला जाएगा। इसके अलावा लोगों की खासा सुरक्षा के लिए के लिए PPE किट भी उपलब्ध करवाया जाएगा जिसकी कीमत 30,50,100 होगी।
वहीं थिएटर में एंट्री लेने से पहने हर एक व्यक्ति का तापमान चेक किया जाएगा और सभी के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना भी अनिवार्य है। थिएटर्स के अंदर हर किसी को एक सीट छोड़कर बैठने होगा। वहीं शो खत्म होने के बाद पूरे हॉल को सेनेटाइज किया जाएगा।
थिएटर्स खुलते ही दोबार रिलीज होगी सुशांत की यह फिल्म
वहीं खाने-पीने के चीजों के लिए खास यूवी स्टैरिलाइजेशन कैबिनेट रखी जाएगी और चीज स्टैरिलाइज होकर की ग्राहक तक पहुंचेगी। वहीं सारा खाना पैक्ड रखा जाएगा। इसके अलावा सिनेमाघरों में दरवाजों के हैंडिल पर एंट्री मिक्रोबीयोल शीट लगाई गई है। आपको यह भी जानकारी दे दें कि सिनेमाघर के कर्मचारी और उनके परिवार वालों के लिए मफ्त शो का आयोजन करवाया जाएगा। वहीं कोरोना वॉरियर्स के लिए सिनेमाघरो के मालिकों ने वीकेंड पर मुफ्त शो दिखाया का फैसला किया है।
बता दें कि थिएटर्स खुलते ही 6 फिल्मों को फिर से रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल के दरिए दी है। इसकी घोषण करते हुए उन्होंने बताया कि इस हफ्ते थिएटर्स में ‘तानाजी’, ‘वॉर’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘मलंग’, ‘थप्पड़’ और सुशां की ‘केदारनाथ’ रिलीज होने वाली हैं। वहीं इस लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ भी शामिल है। ऐसे में सुशांत की फिल्म को फिर से बड़े पर्द् पर देखना उनके फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।