विजयाराजे सिंधिया की याद में पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपये का सिक्का, कही ये बातें
जनसंघ की संस्थापक सदस्य और बीजेपी की वरिष्ठ नेता रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100 वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने आज 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया. पीएम मोदी ने यह सिक्का एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए जारी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछली शताब्दी में भारत को दिशा देने वाले कुछ व्यक्तित्वों में राजमाता विजयाराजे सिंधिया भी शामिल थीं. राष्ट्र के भविष्य के लिए राजमाता ने अपना वर्तमान समर्पित कर दिया. देश की भावी पीढ़ी के लिए उन्होंने अपना हर सुख त्याग दिया था. राजमाता ने पद और प्रतिष्ठा के लिए न जीवन जिया, न राजनीति की.
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100 वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर देश ने राजमता सिंधिया के महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया.
राजमाता सिंधिया की याद में 100 का सिक्का जारी
By making a law against Triple Talaq, the country has taken forward Rajmata Scindia's vision of women empowerment: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/H3Q9aWhrAp
— ANI (@ANI) October 12, 2020
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी राजमाता की 100वीं जयंती के मौके पर ट्वीट कर उन्हें याद किया और लिखा कि राजमाता सिंधिया जी ने अपने त्याग और राष्ट्रभक्ति से देश की राजनीति को नई दिशा दी. राष्ट्र और विचारधारा के प्रति उनका समर्पण वंदनीय था.
राजमाता सिंधिया जी ने अपने त्याग और राष्ट्रभक्ति से देश की राजनीति को नयी दिशा प्रदान की। राष्ट्र व विचारधारा के प्रति उनका समर्पण वंदनीय था। आपातकाल के समय लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्होंने अत्याचारी शासन की घोर यातनाएँ सही। विचारों और सिद्धांतों की अद्वितीय प्रतिमूर्ति को नमन। pic.twitter.com/xkRgvxnfnU
— Amit Shah (@AmitShah) October 12, 2020
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की बेटी और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधराराजे सिंधिया ने भी अपनी मां और राजमाता को याद करते हुए ट्वीट किया, और उन्हें समाज सेवा, स्नेह और समर्पण की मूरत बताया.
समाज सेवा, स्नेह व समर्पण की मूरत, हम सबकी प्रेरणास्त्रोत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जयंती पर चरण वंदन। भारतीय संस्कृति व संस्कारों की मर्यादा बनाए रखते हुए राजपथ से निकलकर लोकपथ का दामन थामने वाली राजमाता जी के सिद्धांत सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।#RajmataScindia pic.twitter.com/HuwHzbQD5M
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) October 12, 2020
विजयाराजे सिंधिया ग्वालियर की राजमाता और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे माधवराव सिंधिया की मां थीं. उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत कांग्रेस के साथ ही. करीब एक दशक बाद उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया. राजमाता विजयाराजे सिंधिया जनसंघ की संस्थापक सदस्य थीं. जनसंघ की स्थापना 21 अक्टूबर 1951 को हुई थी, साल 1980 में जब बीजेपी की स्थापना हुई तो राजमाता बीजेपी की भी संस्थापक सदस्य रहीं.