Ramvilas Paswan death News: वीपी सिंह से PM मोदी तक पासवान का सियासी सफर, इन 6 पीएम के साथ किया काम
बिहार की सियासत के बेताज बादशाह कहे जाने वाले दलित नेता रामविलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया। पासवान बिहार के ऐसे दिग्गज नेता थे जो 9 बार सांसद और सात बार केंद्र में मंत्री रहे। उनको देश के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अवसर मिल सका। केंद्र सरकार में रामविलास पासवान जब भी मंत्री बने तो उन्होंने अपने अनूठे कामों से सरकार में छाप छोड़ी। रामविलास पासवान 1977 में पहली बार सांसद बने। इसके बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा।
इसके बाद उन्होंने 1980, 1989, 1996, 1998, 1999, 2004 और 2014 में जीत दर्ज की। उन्होंने 1991 के लोकसभा चुनाव में जनता ल के टिकट पर रोसड़ा लोकसभा सीट से चुनाव जीता। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए चुनाव में उन्हें हाजीपुर सीट से दो बार हार का सामना करना पड़ा। केंद्र सरकार में सात बार राम विलास पासवान मंत्री बने। इनमें दो बार अटल बिहारी वाजपेयी और दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री रहे। 1989 से लेकर अब तक चंद्रशेखर और वीपी नरसिम्हा राव की सरकार को छोड़कर केंद्र में जिस दल की भी सरकार बनी उसमें रामविलास पासवान मंत्री बने हैं।
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का कल 74 साल की उम्र में निधन हो गया। पासवान के निधन से बिहार से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों में सन्नाटा पसरा है। उनके सम्मान में आज राजकीय शोक की घोषणा की गई है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आज आधा झुका रहेगा।