छत्तीसगढ़रायगढ़

खेत में लगे पेड़ काटने से मना करने पर बालक से किये मारपीट

मामले में कोतरारोड़ थाने में 04 आरोपियों पर एटेम टू मर्डर का केस दर्ज…

चारो आरोपी गिरफ्तार भेजे गये रिमांड पर…

रायगढ़। दिनांक 29.03.2020 को रिपोर्टकर्ता हरि किशोर राउत उम्र 35 वर्ष निवसी ग्राम कलमीडीपा थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.03.2020 के सुबह करीब 11.00 बजे अपने साला रूपेश कुमार उम्र लगभग 17 वर्ष के साथ अपने घर के भैंस व बकरी को चराने के लिए कलमी के गोपाल गौंटिया के खेत तरफ ले गया था । गोपाल गौंटिया के खेत के मेढ में लगे रिंया पेड़ को गांव का मालती यादव का पिता काट रहा था जिसे हरि राउत काटने से मना किया तो वह जाकर गांव में केदार चौहान को बता दिया । उसके बाद केदार चौहान खेत के पास आकर दोनों साला जीजा से झगड़ा विवाद करने लगा, जिसे वहां मौजूद कुछ लोग शांत कराये । उसी शाम को केदार चौहान, छोटू चौहान, राजू श्रीवास और बबलू हरि राउत के घर आकर उसकी पत्नी और साला रूपेश के साथ मारपीट किये । घटना के संबंध में हरि राउत के रिपोर्ट पर अप.क्र. 50/2020 धारा 294, 506, 323, 34 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

आहत रूपेश कुमार मंडल के बांये कान के पास सिर में गंभीर चोट आया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया । आहत के मुलाहिजा रिपोर्ट पर से प्रकरण में धारा 307 IPC जोड़ी गई । मामले की डायरी टी.आई. कोतरारोड़ अपने हस्ते लेकर सभी चार आरोपी 1- केदार नाथ चौहान पिता श्रीराम चौहान 37 साल 2- बबलू उर्फ बसंत सिदार पिता स्व. आनदं राम सिदार उम्र 36 साल 3- राजू श्रीवास उर्फ आदित्य पिता प्रहलाद श्रीवास उम्र 19 साल 4- छोटू उर्फ राज चौहान पिता इन्द्रजीत चौहान उम्र 18 साल सभी निवासी कलमीडीपा थाना कोतरारोड़ को दिनांक 08.10.2020 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!