
खरसिया। कृषि रसायन की अग्रणी कंपनी कोरटेवा एग्री साइन्स द्वारा स्थानीय लखीराम अग्रवाल आडोटोरियम खरसिया में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर कंपनी की तरफ से जोनल न्यु कामिर्षियलाइजेषन हेड भानूप्रताप सिंह, रिजनल सेल्स हेड प्रताप सिंह, रिजनल मार्केटिंग हेड नवीन वर्मा, रिचर्स टीम से नागेन्द्र वर्मा, खरसिया क्षेत्र के मार्केटिंग प्रभारी रासवेन्द्र दुबे, स्थानीय विक्रेता गबेल कृषि केन्द्र के संचालक हेमंत गबेल, एवं खरसिया क्षेत्र के लगभग 350 किसानबंधु उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर कंपनी द्वारा नये खरपतवार नाशक उत्पाद नोविक्सिड का भी लॉंच किया गया तथा यह भी बताया गया कि उक्त उत्पाद भविष्य में चुहका घांस को समाप्त करने में अत्यधिक कारगार साबित होगा।
इस दौरान क्षेत्र के किसानबंधुओं को उनके फसल की लाभप्रदता बढ़ाने के लिये खरपतवार प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जोनल न्यु कामिर्षियलाइजेशन हेड भानूप्रताप सिंह ने बताया कि खरपतवार नाशक उत्पाद नोविक्सिड को भविष्य की नई तकनीक के रूप में प्रदर्षित किया गया। वहीं रिजनल सेल्स हेड प्रताप सिंह, ने क्षेत्र के किसानों को संबोधित करते हुए इस नवीन खरपतवारनाशक के बारे में क्षेत्रीय किसानों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। उक्त कार्यक्रम में आये किसान बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि वर्तमान में धान फसल की खेती के दौरान किसानों को बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और खरपतवार उन्हीं बड़े परेशानियों में से एक है। क्योंकि वे उसी पोषण और संसाधनों के लिये प्रतिर्स्पधा करते है, जो धान के पौधो के लिये आवश्कता होती है। इसी क्रम में नोविक्सिड शाकनासी रिन्सकोर तकनीक का एक अनूठा संयोजन है और खरपतवार प्रबंधन में बहुत फायदेमंद साबित होता है। नोविक्सिड के बारे में यह भी बताया गया कि उक्त उत्पाद भविष्य में चुहका घांस को समाप्त करने में अत्यधिक कारगार साबित होगा। नोविक्सिड हर्बिसाइड का एक ऐसा खरपतवार है जिसे ग्रीन केमिस्ट्री आर एण्ड डी 100 और एग्रो अवार्ड से नवाजा गया है। खरसिया क्षेत्र में उक्त किसान सम्मेलन को आयोजित करने में राजेन्द्र गबेल एवं जितेन्द्र पटले, के दिशा निर्देष पर कार्तिक, मनीश, हिमांशू सिंह, केदार, प्रकाश, शांतिलाल, कमलेष, चेतराम का विषेष सहयोग रहा।




