पीएससी लिखित परीक्षा 13 फरवरी को

जांजगीर-चांपा । राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021, की लिखित परीक्षा रविवार 13 फरवरी को दो सत्रों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। ऐसे सभी अभ्यर्थी जो पूर्ण रूप से दृष्टिहीन है या ऐसे अभ्यर्थी जिनके दोनों हाथ नहीं है, या जो अपने दाएं-बाएं दोनों हाथों का उपयोग नहीं कर सकते, उन्हें मेडिकल बोर्ड का चिकित्सीय प्रमाण पत्र / सिविल सर्जन का चिकित्सीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर आयोग ने अधिकृत जिला कलेक्टर ने सह लेखक की सुविधा दी जायेगी। सह लेखक की शैक्षणिक योग्यता बारहवीं से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी, सह लेखक की सुविधा प्राप्त करने के लिए कार्यालयीन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए सह लेखक की दो पासपोर्ट फोटो, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, सह लेखक के रूप में कार्य करने के संबंध में उसकी सहमति के साथ परीक्षा तिथि के 7 दिवस पूर्व जिला कलेक्टर (वरिष्ठ लिपिक शाखा) से अनिवार्यतः संपर्क करना होगा।
अभ्यर्थी / सह लेखक को राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा- 2021 डिजिटल डायरी, केल्क्यूलेटर, सेल्यूलर फोन, पेजर और स्मार्ट वाच लाना पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। परीक्षा परिसर में एवं भवन के अंदर अधीक्षक व केन्द्राध्यक्ष द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों का राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा 13 फरवरी को करना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी अशिष्ट, उद्दण्ड आचरण करता है/ अनुचित / अशोभनीय या अश्लील व्यवहार करता है तो वह परीक्षा से निष्काषित किया जा सकेगा एवं उसकी परीक्षा निरस्त की जा सकेगी।