जीवन के साथ और जीवन के बाद भी सुरक्षा का प्रतीक: खाखी
खरसिया थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने निभाया इंसानियत का फर्ज,परिजन न होने पर स्वयं किया महिला के शव का अंतिम संस्कार…खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाम्हनपाली में एक हृदयविदारक घटना में पति द्वारा मामूली विवाद पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई।
खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाम्हनपाली में एक हृदयविदारक घटना में पति द्वारा मामूली विवाद पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई।
इस गंभीर अपराध में आरोपी पति, जिसकी यह तीसरी पत्नी थी, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद मृतिका विमला चौहान के शव को लेने वाला कोई परिजन मौजूद नहीं था।
ऐसी स्थिति में खरसिया थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू निरीक्षक ने न सिर्फ एक पुलिस अधिकारी का कर्तव्य निभाया,बल्कि इंसानियत की मिसाल भी पेश की।उन्होंने स्वयं मृतिका के शव का अंतिम संस्कार करने का जिम्मा उठाया,मानो वे खुद उसके परिजन हों। इस नेक कार्य में थाना प्रभारी के साथ थाना के अन्य स्टाफ भी शामिल हुए।
यह घटना समाज को यह संदेश देती है कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की रक्षा ही नहीं करती, बल्कि इंसानियत के फर्ज को भी निभाने में अग्रणी भूमिका अदा करती है। कुमार गौरव साहू का यह कदम एक मिसाल है कि खाकी वर्दी न केवल जीवन की सुरक्षा करती है, बल्कि जीवन के बाद भी अपने कर्तव्यों का पालन करती है।
हमारी टीम के ओर खाखी वर्दी के अन्दर कोमल हृदय के नेक दिल इंसान के उज्जवल भविष्य की शुभकामना,साधुवाद…
इस तरह के कार्य समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान को और बढ़ावा देते हैं।