जोन के अंदर चलने वाली ट्रेनों की नहीं सुधर रही चाल…

अब कोहरे को बता रहे वजह…
रायगढ़. बिलासपुर जोन के अंदर चलने वाली यात्री ट्रेनों की चाल इस कदर बिगड़ी है कि 8 से 10 घंटा देरी से अपने गंतब्य तक पहुंच रही है। जिसके चलते यात्रियों का भी मोह भंग होने लगा है। वहीं अभी तक रेलवे विभाग तीसरी व चौथी लाईन निर्माण को लेट के कारण मान रहे थे, लेकिन अब कोहरे को कारण बता रहे हैं।
गौरतलब हो कि रायगढ़ जिला औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां से हर दिन 200 से 300 लोग रायपुर व बिलासपुर आना-जाना करते हैं, जिससे जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन पहले समय से होता था तो लोग सुबह जाकर शाम तक वापस रायगढ़ पहुंच जाते थे, लेकिन विगत एक साल से इस ट्रेन का परिचालन इस कदर बिगड़ी है कि इस ट्रेन से यात्रा करना मुश्किल हो गया है। वहीं यात्रियों का कहना है कि एक तो इस ट्रेन का टिकट महंगा है, ऊपर से हर दिन 8 से 10 घंटा देरी से चल रही है, जिसके चलते इस ट्रेन से यात्रा करना मुश्किल हो गया है। साथ ही जनशताब्दी एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए हर दिन रायगढ़ जिला के साथ-साथ जशपुर जिला से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, जिससे किसी को इलाज के लिए जाना होता है तो किसी को आफिसियल कार्य के लिए जाना होता है, लेकिन समय से नहीं चलने से इनको या तो बैरंग लौटना पड़ रहा है, या दूसरी टिकट लेकर दूसरे ट्रेन से सफर करना पड़ रहा है। ऐसे में शनिवार को भी जनशताब्दी एक्सप्रेस आने निर्धारित समय से करीब 12 घंटा देरी से पहुंची है, ऐसे में इस ट्रेन के घंटों विलंब होने के कारण यात्रियों की भी संख्या नाममात्र के ही रहता है।
मालगाड़ियां तय समय पर
वहीं जिलेवासियों की मानें तो बिलासपुर जोन में विगत दो साल में मालगाड़ियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसके बाद सभी मालगाड़ियों अपने निधार्रित समय से चल रही है, ऐसे में लोगों का मानना है कि मालगाड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण यात्री ट्रेने प्रभावित हो रही है।
यात्री की संख्या हुई कम
जनशताब्दी एक्सप्रेस में रायगढ़ से हर दिन 300 से 400 यात्री पहले सफर करते थे, लेकिन अब समय पर नहीं चलने के कारण हर दिन करीब 180 से 200 तक ही स्टेशन से टिकट की बिक्री हो रही है, उसमें भी जिस दिन अपने छूटने के समय तक रायगढ़ नहीं पहुंचती है उस दिन टिकट की संख्या बहुत कम हो जाती है। ऐसे में यह ट्रेन खाली आ रही है और खाली ही यहां से जा भी रही है, जिससे रेलवे को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।
यात्री ट्रेनों के लेट-लतीफी को लेकर अब रेलवे अधिकारियों के पास कोई ठोस जवाब नहीं है। क्योंकि जब भी इस संबंध में उनसे बात की जाती है तो उनका कहना होता है कि समयबद्ध एवं संरक्षित परिचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पहली प्राथमिकता है, लेकिन अनुरक्षण कार्य और इस समय दूसरे जोन में घने कोहरे के कारण दिक्कत आ रही है। लेकिन रही बात जनशताब्दी की तो यह ट्रेन जिस समय चलती है उस समय कोहरा नहीं रहता, लेकिन इसके बाद भी विलंब हो रहा है, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश पनने लगा है…




