रायगढ़ जिले में एक दिवसीय साप्ताहिक अवकाश हेतु चेंबर करवा रहा है सर्वे
रायगढ़। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा अपने सदस्यों एवं नगर के अन्य व्यापारियों के बीच एक दिवसीय साप्ताहिक अवकाश हेतु एक सर्वे अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत वे व्यापारियों का मत संग्रह कर रहे हैं कि साप्ताहिक अवकाश होना चाहिए या नहीं ? यदि होना चाहिए तो किस दिन बुधवार या रविवार। इसके अलावा चेंबर सभी व्यापारियों के व्हाट्सएप नंबर भी एकत्रित कर रहा हैं ताकि व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शासकीय अर्ध शासकीय योजनाएं एवं आदेशों का की सूचना प्रत्येक व्यापारी तक चेंबर के माध्यम से पहुंच सके। इस संदर्भ में चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल महामंत्री हीरा मोटवानी प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल एक्शन कमेटी अध्यक्ष बजरंग महमिया और कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के चलते जितने भी लॉकडाउन या आदेश हुए थे उस काल में व्यापारी वर्ग में एक जागृति आई है और वे व्यापार के अलावा अपना कुछ समय अपने परिवार को भी देना चाहते हैं। अब जबकि शासन की ओर से सारे बंधन उठा दिए गए हैं और सातों दिन व्यापार चल रहा है तो व्यापारियों के लगातार फोन चेंबर के पदाधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं और उनका कहना है कि एक दिन का साप्ताहिक अवकाश होना चाहिए।
क्योंकि वह अवकाश का समय अपने परिवार को समर्पित करना चाहते हैं। लेकिन कई व्यापारियों के बीच यह मतभेद होने के कारण कि बुधवार को होना चाहिए या रविवार को होना चाहिए यह मत संग्रह करने की आवश्यकता पड़ी है। तथा इस सर्वे के का मुख्य उद्देश्य उन सभी व्यापारी भाइयों को चेंबर के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना है जो भले ही चेंबर के सदस्य नहीं हैं लेकिन उन तक आयकर जीएसटी तथा अन्य शासकीय जानकारियां जैसे फूड सेफ्टी, नापतोल व अन्य प्रकार के आदेश और निर्देश जो शासन की ओर से जारी होते हैं वह सीधे उनके मोबाइल तक पहुंच सके। अतः चेंबर ने सभी व्यापारी भाइयों से अपील की है कि उक्त सर्वे अभियान के समय जब सर्वे प्रपत्र लेकर चेंबर के पदाधिकारी एवं सदस्य उनके प्रतिष्ठान जाएं तो कृपया वे अपना अमूल्य समय निकाल कर इस प्रपत्र को अवश्य भरें।