…तो क्या सच में घटिया निर्माण हो रहा है?
…अवैध वसूली करने के आरोप?
गुणवत्ताहीन कार्य करने से मना करने पर पत्रकार को दी गई जान से मारने की धमकी
खरसिया। छपरीगंज में नगरपालिका द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है साथ ही टेंडर शर्तों का भी खुला उल्लंघन किया जा रहा है..
मौके पर न तो इंजीनीयर मौजूद रहते न ही अन्य कोई जिम्मेदार कर्मचारी..
दो छड़ों के बीच मे निर्धारित दूरी से कहीं अधिक दूरी…. जो कि नगर पालिका के इंजीनियर के द्वारा खुद नापा गया है..
लोकल क्वालिटी तथा अमान्य सरिया का उपयोग….
बिना पानी को रोके बहते पानी मे निर्माण….
टेंडर शर्तों में से एक का भी पालन नहीं किया जाना….
आज दोपहर सुनील पत्रकार के घर के सामने के नाली की ढलाई कि तैयारी के दौरान छड़ ज्यादा दूरी पर लगाने तथा कार्य को बहते पानी मे न करने की बात सुनील पत्रकार के द्वारा मौके पर मौजूद राज मिस्त्री को कही गई तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गई तो थोड़ी देर बाद छेदी शर्मा अपने पुत्र आलोक शर्मा तथा अन्य 7- 8 आदमियों को साथ लेकर आ गया तथा सुनील पत्रकार के साथ अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगा कि खरसिया में और भी जगह नाली निर्माण हो रहा है वहां जाओ और वहां की शिकायत करो यहां पर जैसे मैं चाहूंगा वैसे निर्माण कार्य करूँगा जब सुनील अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि तुम इस कार्य को गुणवत्ता के साथ करो अन्यथा मैं सक्षम अधिकारियों से शिकायत करूँगा और अपने अखबार में खबर भी प्रकाशित करूँगा तो उनके द्वारा धमकी दी गयी कि अगर हमारे रास्ते मे आये तो जान से मार देंगे और फ़ोन करके 3-4 शहर से बाहर के व्यक्तियों को बुला लिया गया। उपरोक्त समस्त घटनाक्रम की वीडियो भी मौजूद है।
घटना की शिकायत पुलिस में करते हुए सुनील अग्रवाल ने इस प्रकार के असामाजिक तथा गुंडे तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं वहीं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किये जाने के संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र भी प्रेषित किया गया है..
जबरन वसूली करने हेतु निर्माण कार्य मे बाधा व मिस्त्री,रेजा,कुली व ठेकेदार के साथ गाली गलोच जान से मारने की धमकी
खरसिया छपरीगंज स्थित नाली निर्माण एच. एन ट्रेडर्स प्रोपराइटर आलोक शर्मा द्वारा गुणवक्ता पूर्वक नगरपालिका इंजीनियर व कर्मचारियों की देख रेख मे करवाया जा रहा है। छपरीगंज निवासी सुनील अग्रवाल पत्रकार द्वारा पत्रकारिता का रोब दिखा कर उक्त ठेकेदार से एक लाख रुपए की मांग करते हुए पेपर में छापने की धमकी दी जा रही थी तथा पैसे देने से मना करने पर ठेकेदार के मिस्त्री,रेजा,कुली जाति गत गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगा तथा उन्हें काम बंद करने के लिए धमकाने लगा। जब मिस्त्री द्वारा फोन के माध्यम से ठेकेदार को कार्य स्थल पर बुलवाया गया तो आलोक शर्मा अपने पापा छेदी शर्मा के साथ कार्य स्थल पर पहुंचा। उनको देखते ही सुनील अग्रवाल पत्रकार द्वारा आलोक शर्मा और उनके पिताजी छेदी शर्मा के साथ गाली गलोच मार पीट तथा जान से मारने की धमकी देने लगा तथा अपनी पत्रकारिता की धौस दिखाते हुए कहने लगा की जब तक मुझे पैसा नही दोगे मै यहां नली निर्माण नहीं करने दूंगा तथा लगातार शिकायत व मिस्त्री रेजा कुली के साथ गाली गालोच कर के काम बंद करवाते रहुगा जो मे एक हफ्ते काम बंद करवा के भी दिखा चुका हु। उक्त संबंध में ठेकदार आलोक शर्मा द्वारा पुलिस चौकी खरसिया में सुनील अग्रवाल पत्रकार के विरुद्ध मिस्त्री रेजा कुली को जाति सूचक गाली गलोच तथा स्वयं के साथ गाली गलोच जान से मारने की धमकी व जबरन वसूली के विरुद्ध लिखित मे शिकायत दर्ज करवाई गई है।
कैलाश गर्ग के ✍️ से …
ठेकेदार छेदी शर्मा द्वारा जहां-जहां कार्य करवाया गया है उसकी जांच अन्य एजेंसी से करवाई जाए उनके द्वारा जो भी कार्य किए गए हैं उसमें भारी भ्रष्टाचार है आज जो मनोबल बढ़ा हुआ है वह अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति के ताकत पर इस प्रकार से व्यवहार किया जा रहा है उनके द्वारा बनाए गए ठाकुर्दिया में जो कार्य किया गया है नाली निर्माण तालाब निर्माण उसकी पूरी जांच करवाई जाए अन्य एजेंसी से क्योंकि इसमें नगरपालिका के इंजीनियर जो यहां रहते नहीं है बिल बनाने के लिए जरूर आते हैं अपना कमीशन लेते हैं और अर्जेस्ट मैन का पैसा लेते हैं और वापस अपने घर चले जाते हैं संबंधित इंजीनियर किसी का फोन नहीं उठाते हैं उनका कहना है कि मुझे इतना व्यस्त कार्यक्रम होता है जनप्रतिनिधि से बात करने में अक्षम हूं नगर नगर पालिका में जाओ तो वहां के बाबू माशाल्लाह है किसी की सुनते नहीं हैं वही नगर पालिका के अध्यक्ष हैं और वहीं सीएमओ हैं बात करने में अकड़ दिखाते हैं इसका पुरजोर विरोध होना चाहिए और नगरी प्रशासन मंत्री तथा नगरीय प्रशासन सचिव को इसकी जांच के लिए लिखना चाहिए जिससे मिलीभगत ठेकेदार एवं अधिकारियों की है उसकी सारी पोल खोल सकती है।
नगर में चर्चा जोरों पर है आपसी समझौता…
डिस्क्लेमर
आरोप-प्रत्यारोप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…इस वेबसाइट की सामग्री आपके समक्ष सूचना प्रदान करने के लिए प्रस्तुत की गई है किसी व्यक्ति के मान प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना thedehati.com टीम का मंशा नहीं है।