वन विभाग के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हो रहे अवैध लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने हेतु स्टायलो मण्डावी (भा.व.से.) वनमण्डलाधिकारी रायगढ़ के निर्देश एवं मनोज विश्वकर्मा उपवनमण्डलाधिकारी घरघोड़ा के मार्गदर्शन पर वन परिक्षेत्र खरसिया के परिक्षेत्र अधिकारी गोकुल प्रसाद यादव, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी चन्द्रकुमार राठिया, सदानंद रात्रे वनरक्षक, गोर्वधन राठौर वनरक्षक, दिनेश कुमार डनसेना वनपाल, उमाशंकर डनसेना उपवनक्षेत्रपाल, राकेश कुमार नेताम वनरक्षक, नामदेव राठिया वनरक्षक, अजय कुमार चन्द्रा एवं अन्य स्टाफ खरसिया रेन्ज के द्वारा रात्रि गश्त के समय में एक सफेद रंग का वाहन क्रमांक CG13 AM 1653 को पलगढ़ा घाट के नीचे N.H. 49 रोड पर शंका के आधार पर रोककर जांच किया गया ।
जांच के दौरान पाया गया कि उक्त वाहन में 06 नग बीजा का ईमारती लट्ठा = 1.320 घ.मी. लकड़ी लोड़ था। वाहन चालक का नाम एवं पता परिवहन किये जा रहे वनोपज के वैध कागजात पूछा गया तो विवरण निम्नानुसार बताया गया – चालक स्वयं का गाड़ी होना, नाम चित्रभान जायसवाल पिता भारतलाल जायसवाल साकिन मदनपुर गौशाला रोड़ का रहने वाला बताया एवं स्वयं के उपयोग बाबत परिक्षेत्र छाल के शासकीय जंगल से लाना कबूल किया।
उपरोक्त अवैध लकड़ी परिवहन पर वन अमला जप्ती की कार्यवाही कर POR No. 4497/ 21 दिनांक 05/12/2022 दर्ज कर विवेचना जारी है। जप्त वनोपज का अनुमानित कीमत 20,000=00 रू. एवं बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक CG13 AM 1653 का अनुमानित कीमत 5 लाख रूपये का है ।