देश /विदेश

Google का बड़ा फैसला, कल से ये फ्री सर्विस होगा बंद

कोरोना काल में सभी के काम घर से हो रहे थे।इस दौरान यूज़र्स को काम में दिक्कत ना हो इसके लिए सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपनी Google Meet सर्विस पूरी तरह फ्री कर दी थी, लेकिन अब दिग्गज कंपनी ने एक बड़ा फैसला किया है।गूगल ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Google Meet को लेकर एक अहम ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक गूगल अब Google Meet का फ्री वर्जन बंद करने जा रहा है, जिसकी आज आखिरी तारीख है।

Google का बड़ा फैसला, कल से ये फ्री सर्विस होगा बंद 

पता चला है कि 30 सितंबर 2020 के बाद गूगल मीट को फ्री में सिर्फ 60 मिनट तक ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।इसके बाद की सर्विस के लिए ग्राहकों को पैसे देने होंगे।यानी कि सिर्फ पेड यूज़र्स ही इससे लंबी मीटिंग्स कर पाएंगे और बाकियों को पहले की तरह अनलिमिटेड विडियो मीटिंग्स करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक 30 सितंबर के बाद Google Meet की नई पॉलिसी G Suite और G Suite Education दोनों पर लागू हो जाएगी।इस साल की शुरुआत में गूगल ने कहा था कि मीट ऐप पर वीडियो कॉलिंग के लिए टाइम लिमिट 60 मिनट होगी।

लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते Work from home और मीटिंग के लिए, स्टूडेंट्स अपनी ऑनलाइन क्लासेज के लिए गूगल मीट का इस्तेमाल कर रहे थे, और इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 30 सितंबर तक मीट ऐप पर वीडियो कॉलिंग को फ्री कर दिया था।

बता दें कि जीसूट के तहत 250 लोग एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं, जबकि एक लाख लोग लाइव देख सकते हैं।इसके अलावा मीटिंग को रिकॉर्ड करके गूगल ड्राइव में सेव भी किया जा सकता है।जानकारी के लिए बता दें कि विडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लैटफॉर्म Zoom पर जहां यूजर्स को 45 मिनट का विडियो कॉल ऐक्सेस मिलता है, गूगल Meet अब भी 60 मिनट का ऐक्सेस सभी यूजर्स को देगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!