
राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत की जा रही है गतिविधियां
रायगढ़। राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आज ग्राम-छिछोउमरिया के आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित हाथ धुलाई कार्यक्रम में कलेक्टर भीम सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी शामिल हुये। कलेक्टर सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र में माताओं से कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत की जा रही गतिविधियां कुपोषण को मात देने के लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित की गई है। अत: इनका महत्व समझते हुये लाभ उठाये।

आज हाथ धुलाई का कार्यक्रम वैसे तो काफी महत्वपूर्ण है लेकिन कोरोना काल में इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। नियमित अंतराल में हाथ धुलाई कोरोना से बचाव का एक प्रमुख हथियार है।
AD

सबसे कारगर उपाय है मास्क. मास्क कोरोना के संक्रमण को 85 फीसदी तक कम कर सकता है. आप खुद मास्क पहनें और दूसरों को पहनने के लिए समझाईश दे. अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति बिना मास्क के नज़र आए तो तत्काल विरोध करें. याद रखें कि बिन मास्क का व्यक्ति अपनी ज़िंदगी ख़तरे में नहीं डालता वो आपकी जिंदगी को खतरे में डालता है…संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक रायगढ़
अत: सभी खुद तथा अपने परिवारजनों को नियमित हाथ धोने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों तथा उनमें से कुपोषित बच्चों की संख्या की जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान रेडी टू ईट मटेरियल से विभिन्न खाद्य सामग्री तैयार कर रखी गई थी, उसे भी कलेक्टर सिंह ने चखा और वहां उपस्थित लोगों से इसका सेवन करने की बात कही।




