बाल सुरक्षा सप्ताह.. विवेकानंद स्कूल के बच्चे खरसिया थाना भ्रमण कर जाने पुलिस के कार्य… आत्मानंद स्कूल और भूपदेव स्कूल में रक्षाटीम का जागरूकता कार्यक्रम
थाना प्रभारी द्वारा उन्हें हेल्पलाइन नंबर डायल 112 तथा थाना प्रभारी खरसिया का नंबर दिया गया हुआ विपरीत परिस्थितियों में पुलिस सहायता के लिए योग करने कहा गया। बच्चों ने थाने के आर्म्स रूम, महिला डेस्क और रिकार्ड रूम घूमकर देखे।
जिला मुख्यालय में डीएसपी राकेश भोई के साथ पुलिस महिला रक्षा टीम केवड़ाबाड़ी के समीप आत्मानंद स्कूल और भूपदेव स्कूल में महिला एवं बच्चों पर घटित अपराधों की रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम किया गया । डीएसपी राकेश भोई द्वारा छात्राओं को पॉस्को एक्ट, घरेलू हिंसा, “अभिव्यक्ति ऐप” तथा अन्य महिला संबंधी अपराध एवं सायबर अपराधों एवं मानव तस्करी से दुष्प्रभाव व उसके बचाव की जानकारी विस्तृत में दिया गया ।
रक्षा टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मंजु मिश्रा द्वारा छात्राओं को फेसबुक, व्हाटसअप के जरिये हो रहे अपराधों की जानकारी देते हुये बचाव के उपाय बताये एवं सावधानी बरतने बताते हुए छात्राओं को गुड टच, बैड टच की जानकारी दिया गया । छात्राओं को हेल्प लाईन नम्बर मोबाइल नम्बर 1098, 1091, 112 एवम 100 के बारे में बताया गया है ।
कार्यक्रम में पुलिस महिला रक्षा टीम की महिला आरक्षक रोजमेरी, इंदुलता एक्का और स्कूल के बच्चों के साथ शिक्षकगण उपस्थित थीं ।