रायगढ़। शासकीय नटवर बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ के अस्तित्व को बचाने 01 मार्च 2022 से चल रहे अनिश्चित कालीन धरना स्थल पर पहुंच कर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र सांसद गोमती साय ने अपना समर्थन दिया और कहा कि रायगढ़ शहर में संचालित शासकीय नटवर बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम बदल कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कर दिया गया है और यहां संचालित हिंदी माध्यम स्कूल को बंद करने की साजिश की जा रही है। हिंदी माध्यम स्कूल को बंद कर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार हज़ारो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। ये कांग्रेस की सरकार अंग्रेजों की बनाई नीति पर काम कर फिर ऐतिहासिक महत्व की पहचान को नष्ट कर रायगढ़ वासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
इस धरना प्रदर्शन स्थल में उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता, जगन्नाथ पनिग्राही, राजेश शर्मा, कुमार देवेंद्र प्रताप, गौतम ज्ञानू, पूनम सोलंकी, अलोक सिँह, श्रीकांत सोमावार, दीपेश सोलंकी, महेश साहू सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।