छत्तीसगढ़

श्री शिव महापुराण कथा आयोजन के दौरान तीन स्थानों पर की गई है कार पार्किंग की व्यवस्था… मार्ग अनुसार की गई है कार पार्किंग की व्यवस्था

कथा की आयोजन समिति द्वारा कार पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी, गूढ़ियारी क्षेत्र के व्यापारियों ने दिया सहयोग का आश्वासन

रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले ) का श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन दही हांडी मैदान ,हनुमान मंदिर श्रीनगर रोड गुढ़ियारी रायपुर में दिनांक 9 नवंबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक प्रस्तावित है, कार्यक्रम में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार पार्किंग व्यवस्था की गई है.
01. दुर्ग -भिलाई -राजनांदगांव की ओर से आने वाले श्रद्धालु टाटीबंध चौक से होते हुए होटल पिकाडली के बाजू से कोटा रोड में विवेकानंद विद्यापीठ के सामने बनाए गए कार पार्किंग में अपना वाहन पार्क करें।
02. कांकेर -धमतरी -राजिम की ओर से आने वाले श्रद्धालु पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 1 होते हुए टाटीबंध चौक – होटल पिकाडली के बाजू से कोटा रोड में विवेकानंद विद्यापीठ के सामने बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें।
03. आरंग- महासमुंद की ओर से आने वाले श्रद्धालु तेलीबांधा -आनंद नगर चौक -केनाल रोड -मरही माता चौक-फाफाडीह चौक- बिलासपुर रोड- खमतराई ओवर ब्रिज के नीचे होते हुए -डब्ल्यू आर एस दशहरा मैदान में बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें।
04. साजा- बेरला- उरला की ओर से आने वाले श्रद्धालु रिंग रोड नंबर 2 रिलायंस पेट्रोल पंप चौक से होते हुए गोंडवारा मार्ग -ओवरब्रिज के बाई ओर रास्ते से गुढ़ियारी मार्ग- अंबेडकर चौक से पहले चिरकुटी माता मंदिर के सामने बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें।
05. बिलासपुर -सिमगा -धरसीवा की ओर से आने वाले श्रद्धालु भनपुरी तिराहा -खमतराई बाजार- खमतराई ब्रिज से यू टर्न लेकर डब्ल्यू आर एस दशहरा मैदान में बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें ।
06. दो पहिया वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था:- दोपहिया से आने वाले श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल के पास मारुति मंगलम भवन के किनारे बनाए गए दो पहिया पार्किंग में अपना वाहन पार्क करें।

चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध

कार्यक्रम स्थल के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए निम्नलिखित स्थानों से
01. श्रीनगर रेलवे क्रॉसिंग चौक (पैराडाइज होटल) से कार्यक्रम स्थल की ओर
02. गुढ़ियारी की ओर से अंबेडकर चौक, गुढ़ियारी पड़ाव एवं
03. स्टेशन चौक (नर्मदा पारा अंडर ब्रिज मार्ग) के पास से कार्यक्रम स्थल की ओर चार पहिया वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा।

गुढ़ियारी क्षेत्र के व्यापारियों ने सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक लोडिंग-अनलोडिंग नही करने का आश्वासन दिया है ताकि आवागमन बाधित ना हो।

अपील:- 1.यातायात पुलिस रायपुर सभी श्रद्धालु भक्तजनों से अपील करती है कि निर्धारित पार्किंग स्थलों में अपना वाहन पार्क कर सुगम- सुरक्षित- यातायात व्यवस्था बनाने में सहभागी बने।
2. कथा स्थल के आसपास के रहने वाले आमजन कृपया परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें व भीड़-भाड़ से बचे।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!