
जय प्रकाश जयसवाल@बरगढ़: सावन के चौथे सोमवार को खरसिया के प्रसिद्ध सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में देर रात से हीं भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रहा है। शिवभक्तों ने विशेष भक्ति और उल्लास के साथ भगवान शिव की आराधना की। मंदिर परिसर में पूरे दिन भक्ति की धारा बहता रहेगा।
श्रद्धालुओं ने डीजे की थाप पर झूमते-नाचते हुए भगवान शिव को पवित्र जल और बेलपत्र अर्पित किए। शिवालय में हर ओर ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारे गूंजते रहे। भक्तों की टोली ने पारंपरिक गीतों के साथ नृत्य कर उत्सव को और भी भव्य बना दिया।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है, और चौथे सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त अपने परिवार के साथ मंदिर आते हैं। इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी भक्तों का मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं ऐसी मान्यता है।
AD

इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया था,जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तों ने भगवान शिव से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया गया।
बरगढ़ के सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर का यह धार्मिक आयोजन क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है, और हर वर्ष सावन में यहाँ श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।




