भारत में आज आये 86 हजार से ज्यादा केस, अबतक 87 हजार से ज्यादा की मौत
Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार बहुत तेजी के साथ बढ़ रही है। भारत बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के 90 हजार से एक लाख के बीच मामले सामने आ रहे थे। लेकिन आज देश में 86 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1100 से ज्यादा लोगों की जान गई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 54 लाख को पार कर गया है। जबकि, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 87 हजार के पार हो गयी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86,961 केस सामने आये हैं। और एक दिन में 1130 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 54,87,581 हो गयी है। जिसमें 10,03,299 मामले एक्टिव हैं। जबकि राहत की बात यह है कि देश में स्वास्थ्य होने वालों की संख्या 43,96,399 हो गयी है। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 87,882 लोगों की मौत हो चुकी है।