छत्तीसगढ़रायगढ़

सहायक शिक्षक विज्ञान एवं अंग्रेजी के प्राथमिकता क्रम निर्धारण हेतु तिथि में बढ़ोत्तरी

असुविधा या कठिनाई हेतु जिला स्तर में मार्गदर्शन केन्द्र का गठन

रायगढ़ । सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)एवं सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला/विज्ञान समूह)हेतु जिले की प्राथमिकता का क्रम अभ्यर्थियों से आमंत्रित किये गये है। वेबसाईट http://www.eduportal.cg.nic.in पर ऑनलाईन प्राथमिकता क्रम सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला/विज्ञान समूह)19 से 31 दिसम्बर 2020 तक सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)के लिये 21 दिसम्बर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई थी।

संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्राथमिकता निर्धारण की तिथि सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (कला/विज्ञान समूह )हेतु 11 जनवरी 2021 तक एवं सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)हेतु 12 जनवरी 2021 तक बढ़ाई गई है।
सीधी भर्ती का प्राथमिकता क्रम निर्धारण हेतु जिला स्तर में मार्गदर्शन केन्द्र उपलब्ध है, किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा या कठिनाई के लिये कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ में जिला स्तरीय मार्गदर्शन केन्द्र का गठन किया गया है। गठित समिति में सहायक संचालक योजना सुश्री टी.एक्का मोबा.नं. 88717-48473, देवेन्द्र कुमार निषाद शिक्षक एलबी मोबा.नं.9300936699 तथा हरिशंकर बरेठ सहायक ग्रेड-3 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ मोबा.नं. 9165641234 को शामिल किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!