
नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार…
खड़गवां पुलिस की कार्यवाही
थाना खड़गवां क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02/10/21 के 03:00 बजे दिन को खाना पहुंचाने दुकान गई थी तब नाबालिक लड़की ने प्रार्थी को बोला कि मेरा चप्पल टूट गया, चप्पल खरीदने बाजार जाऊंगी तब प्रार्थी बोला की कमीज लेकर आओ साथ में गाड़ी से बाजार चप्पल लेने जाएंगे तब प्रार्थी की लड़की कमीज लेने घर गई और काफी समय तक वापस कमीज लेकर नहीं आई रात में दुकान बंद करके घर में जाकर देखा तो प्रार्थी की लड़की घर पर नहीं थी। आसपास के रिश्तेदारी में पता करने पर पता नहीं चला। जिस पर थाना खड़गवां में अपराध क्रमांक 361/21धारा 363,366,376 (2)(ढ)IPC पास्को एक्ट की धारा 4,6 कायम कर विवेचना कार्रवाई एवं पतासाजी में लिया गया। दिनांक 09/10/21 को पता चला कि ग्राम तिलोरा बोदरापारा थाना पेंड्रा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़) का आरोपी करण सिंह पिता रन सिंह जाति गोड़ नाबालिक लड़की को अपने घर में रखा है तब तत्काल ग्राम तिलोरा थाना पेंड्रा जाकर अपहृत बालिका को आरोपी के घर से बरामद कर थाना लाया गया एवं गिरफ्तार कर दिनांक 10/10/21 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।




