छत्तीसगढ़रायगढ़

शिक्षक कभी नहीं होते सेवानिवृत-निराकार

सेवा निवृत शिक्षक भूपेंद्र प्रसाद पटेल को दी गई सम्मान विदाई….

भोजराम पटेल @रायगढ़।शिक्षा विभाग में 40 वर्षों तक सुदीर्घ सेवा देने के पश्चात हायर सेकेंडरी स्कूल डोंगीतराई से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक भूपेंद्र प्रसाद पटेल को विद्यालय परिवार ग्रामवासी एवं अंचल के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा मिलकर विदाई समारोह के साथ भव्य सम्मान किया गया ।

उनके सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, नंदेली के पूर्व सरपंच सुदर्शन पटेल ग्राम पंचायत डोंगीतराई के पूर्व सरपंच घनश्याम पटेल एवं वर्तमान सरपंच मनोज पटेल प्राचार्य आर.एन.सिंह, प्राचार्य डोंगीतराई श्री भगत राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष के नीज सचिव लालकुमार पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

वहीं इस अवसर पर ग्राम एवं आसपास के लोग तथा शिक्षा विभाग से जुड़े सेवानिवृत्त तथा वर्तमान शिक्षक शिक्षिकाओं की भारी उपस्थिति रही । विदित हो कि भूपेंद्र प्रसाद पटेल के ज्येष्ठ सुपुत्र डॉ.भानुप्रसाद पटेल रायगढ़ जिला चिकित्सालय में टीकाकरण अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा कोरोना काल में उनकी विशेष सेवा के लिए उन्हे कई बार सम्मानित किया जा चुका है वही उनके छोटे सुपुत्र डॉ.राजेंद्र पटेल बीएएमएस मेडिकल क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं।


शिक्षक भूपेंद्र प्रसाद पटेल के सेवानिवृत्ति अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने उनके दीर्घकालीन शिक्षकीय सेवा के लिए विशेष रुप से सराहना करते हुए इस सम्मान सह विदाई समारोह में उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते वह जीवन पर्यंत शिक्षक बने रहते हैं भूपेंद्र प्रसाद पटेल एक कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार कुशल और शिक्षक होने के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में लोगों की हर परिस्थिति में सहयोग करने के लिए तत्पर रहने वाले व्यक्ति हैं उनके पढाये हुए लोग विभिन्न क्षेत्रों में आज सफल होकर राष्ट्र सेवा में समर्पित हैं ।
अपने विद्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक को भावभीनी विदाई देते हुए डोंगीतराई विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विशेष रूप से भूपेंद्र प्रसाद पटेल के सम्मान में छात्र -छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी वही विद्यालय परिवार द्वारा उनके अभिनंदन पत्र का वाचन कर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक भूपेंद्र प्रसाद पटेल और उनके परिवार की ओर से कार्यक्रम में पधारे सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को साल श्रीफल देकर अभिनंदन किया गया एवं स्कूली बच्चों को पेन एवं पेयजल हेतु विशेष बॉटल देकर आशीर्वाद दिया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले समस्त विशिष्ट जनों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक भूपेंद्र प्रसाद पटेल ने कहा कि यह उनके लिए एक यादगार पल है जिसे वे कभी नहीं भूल सकते आप लोगों की उपस्थिति और इस प्रकार दिए गए सम्मान को मैं जीवन पर्यंत याद रखूंगा तथा अपने भीतर एक शिक्षक के गुण को सदैव स्थापित बनाकर रखूंगा ।


भूपेन्द्र पटेल व उनके परिवार की ओर से समस्त आगंतुकों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी एक शिक्षक के लिए ऐतिहासिक और यादगार पल के रूप में ऐसा सम्मानजनक विदाई समारोह अंचल के लोगों को पहली बार देखने को मिला । इस विदाई समारोह में बरमकेला से डॉक्टर राजेश पटेल रायगढ़ के पूर्व पार्षद डिग्री लाल साहू, जांजगीर-चांपा जिला से नरेश पटेल, बरमकेला से दिनेश भुनेश्वरी पटेल डॉ. सनत पटेल रायगढ, सेवानिवृत्त प्राचार्य अमृतलाल सिदार सहित डोंगीतराई हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्य व्याख्याता एल.एल. पटेल सीपी पटेल बी के पटेल, ए.एल. साहू आर के पटेल, श्रीमती के गुप्ता श्रीमती एम साहू एस के मिश्रा अनाया के जी पटेल पीके चतुर्वेदी भोजराम डनसेना के साथ साथ व्याख्याता राजेश कुमार पटेल सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं शिक्षकगण तथा गणमान्यजनों की भारी संख्या में उपस्थिति रही । कार्यक्रम का विशेष संचालन शिक्षक वीरेंद्र कुमार चौहान द्वारा किया गया एवं सहयोगी प्रवक्ता के रूप में व्याख्याता भोजराम पटेल ने भी अपना वक्तव्य दिया ।


भव्य कर्मा दल के साथ लाया गुरुजी को कार्यक्रम स्थल तक ..


40 वर्षों तक शासकीय सेवा देकर 31 अगस्त 2022 को अपनी आदिवासी की पूर्ण करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले प्रभारी प्रधान पाठक भूपेंद्र प्रसाद पटेल को उनके निवास स्थान से विद्यालय परिसर कार्यक्रम स्थल तक गाजे बाजे के साथ ग्राम के नर्तक दल कर्मा पार्टी द्वारा गीत संगीत एवं ग्रामीण वाद्य यंत्र बजाते हुए सम्मान के साथ लाया गया ।जहां पर डोंगीतराई एवं आसपास के विद्यालय से आए हुए गणमान्य जनों के साथ जांजगीर-चांपा जिला खरसिया बरमकेला विकासखंड सारंगढ़ एवं दूरस्थ अंचल से आए हुए लोगों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक भूपेंद्र प्रसाद पटेल का सम्मान करते हुए उन्हें फूलों के माला गुलदस्ता साल श्रीफल एवं उपहार से विशेष अभिनंदन किया गया ।

कार्यक्रम स्थल में उपस्थित जनसमुदाय एवं एक शिक्षक के सम्मान के इस दृश्य को देखकर लोग आश्चर्यचकित थे कि इस प्रकार का अभिनंदन और विदाई केवल शिक्षक का हो सकता है ।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!