आध्यात्मछत्तीसगढ़

अघरिया सदन में महिलाओं ने किया श्रद्धा से हरितालिका व्रत उद्यापन

रायगढ़ । अघरिया महिला मंच रायगढ़ द्वारा हरितालिका तीज पूजा-अर्चना विधि विधान से 30 अगस्त मंगलवार को अघरिया सदन रायगढ़ में श्रद्धा भक्ति पूर्ण माहौल में संगीतमय भजन कीर्तन एवं कथा प्रवचन के साथ हर्षोल्लास से आयोजित  किया ग़या । व्रत उपवास के साथ महिलाओं द्वारा विधि-विधान से चारों प्रहर पूजा अर्चना कर महिलाओं  के स्वस्थ मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए उनके लिए विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी रखी गई ।

अघरिया भवन में संपन्न कार्यक्रम के तहत रात्रि 8.00 बजे महिलाओं के मनोरंजन के लिए हौजी प्रतियोगिता रखी गई एवं रात्रि 8.30 बजे पं. रामप्रसाद दुबे जी द्वारा पूजा पाठ और हरतालिका व्रत कथा वाचन के पश्चात आरती की गई । पूजा के बाद मानस प्रवक्ता व्याख्याता भोजराम पटेल द्वारा भगवान शिव -पार्वती की  महिमा का संगीतमय गुुुणगान एवं रामचरित मानस कथा वाचन के माध्यम से नारी शक्ति व्रत पूजा उपासना और भजन सतसंग की जीवन में महत्ता का बखान किया गया । संगतकार के रूप में रायगढ़ मानस मंच के संगीत कलाकार उग्रसेन पटेल तबला पर एवं नवरतन सिंह बिंझवार हारमोनियम एवं बैंजो में संगत देकर कार्यक्रम को अत्यंत ही रोचक और प्रभावशाली बनाने में विशेष भूमिका निभायी गई। महिला मंच के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा संगीत कलाकारों का श्रीफल एवं साल द्वारा सम्मान कर विशेष समय दान हेतु धन्यवाद दिया गया । इसके बाद रात्रि जागरण करने वाली महिलाओं ने श्रद्धा व आस्था के साथ रात्रि जागरण कर सुबह पूजन के बाद प्रसाद वितरण कर व्रत को विराम दिया गया। हरतालिका व्रत उपवास में सक्रिय भागीदारी निभाने वाली महिलाओं में सावित्री प्रभात कमल पटेल अध्यक्ष अघरिया महिला मंच रायगढ़ के नेतृत्व में श्रीमती फूलकुमारी पटेल, सत्या पटेल, कुन्ती पटेल, सुशीला पटेल, .कमला नायक, हेमलता पटेल, मंजू पटेल, अनुपमा पटेल ,रूपा पटेल, कमला पटेल, विमला पटेल, कामिनी पटेल, पद्मिनी नायक,कौशल्या पटेल, जयंती पटेल, नीता पटेल , सुधा नायक एवं अघरिया महिला मंच रायगढ़ के समस्त उत्साही कार्यकारिणी सदस्यों द्वरा कार्यक्रम के सफलता पूर्ववक संचालन मेें अहम जिम्मेदारी निभायी गयी । उक्त जानकारी सावित्री प्रभात कमल पटेल अध्यक्ष अघरिया महिला मंच रायगढ़ एवं श्रीमती धनमती भोजराम पटेल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई ।

1100 पार्थिव शिवलिंग की की गई पूजा…

अघरिया महिला मंच द्वारा आयोजित हरतालिका व्रत उद्यापन में इस वर्ष  महत्वपूर्ण बात रही कि 1100 पार्थिव शिवलिंग का पूजन भी किया गया जिसे श्रद्धालु व्रती महिलाओं द्वारा अपने हाथों से तैयार किया गया था।महिला मंच के हरतालिका व्रत आयोजन में न केवल अघरिया समाज के बल्कि कोतरा रोड राजीव नगर सावित्री नगर विकास नगर शिवम विहार इत्यादि मोहल्लों से सभी समुदाय की महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग लिए |

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!