मंत्री के वाहन ने दो युवकों को कुचला,एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
थाना घेराव होने पर हरकत में आई पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक ने बाइक सवार को ग्राम लोहरसी और तर्रा के बीच बुधवार को ठोकर मार दी और फरार हो गया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर पाटन थाने का घेराव किया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कार को जप्त कर चालक को पकड़ लिया। गिरफ्तारी से पूर्व लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक पाटन थाने को घेर कर रखा था। थाना घेराव की खबर लगते ही पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, टीआई समेत पुलिस बल मौके पहुंच गई। जिसके बाद लोगों को काफी देर तक समझाइश दे कर घेराव खत्म कराने का प्रयास किया गया लेकिन सभी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
राज्य गैरेज अधीक्षक ने मांगा जवाब
वहीं इस मामले में अब स्टेट गैरेज अधीक्षक ने राजस्व मंत्री के निज सहायक से इसका जवाब मांगा है कि किन परिस्थितियों और किसकी अनुमति से सरकारी वाहन रायपुर से दुर्ग पहुंची। मंत्री की गैर मौजूदगी में वाहन चालक कैसे वाहन लेकर दुर्ग पहुंच गया।