अपराधछत्तीसगढ़रायगढ़

दीपावली की पूर्व संध्या पर कोतवाली पुलिस की 08 जुआ फड़ पर जुआ रेड कार्रवाई

36 जुआरियों से जुआ में लगे ₹42,710 रूपये की हुई जप्ती….

पिछले पांच दिनों में अलग-अलग थानाक्षेत्र में 340 जुआरियों पर हुई कार्रवाई, फड़ से 2 लाख से अधिक नकदी की जप्ती….

रायगढ़ । प्राय: दीपावली पर्व नजदीक आते ही जुआ खेलने वाले जुआरी सक्रिय हो जाते हैं । जुआ फड़ पर अधिक रूपयों की लालच में आमजन अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई ना लुटाये । इसे रोकने और जुआ फड़ पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया था, जिस पर थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा मुखबिर लगाकर सूचनाओं पर लगातार कार्रवाही की जा रही है ।

पिछले पांच दिनों में जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में जुआ एक्ट के 89 मामले बनाये गये है, जिनमें 340 जुआरियों पर कार्यवाही हुई है । इन जुआरियों के जुआ फड़ से तथा जुआरियों के पास से 2,27,745 रूपये नकदी की जप्ती हुई ।

वहीं शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में 04 एवं 05 नवम्बर की रात कोतवाली थाने में जुआ रेड टीम द्वारा 08 अलग-अलग स्थान तिउर पारा पुल, इंदिरा नगर भोला गली पानी टंकी के पास, धांगर डीपा शीतला मंदीर के पास, रामभांठा टायगर गली मेन रोड पर, चांदनी चौंक फौजदार पारा तथा रामभांठा के जयस्तंभ चौंक के पास के जुआ फड़ पर जुआ खेलते 36 जुआरियों को पकड़ा गया, जिनके फड़ एवं पास से कुल 42,710 रूपये की जप्ती हुई है । इस प्रकार पिछले दो दिनों में केवल थाना कोतवाली में जुआ के 08 प्रकरणों में 36 आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है । इसी कड़ी में जिले के कई थानाक्षेत्र में बंद मकानों, बगीचों, सुनसान मैदान एवं सार्वजनिक स्थानों पर जुआ रेड की कार्यवाही किया गया है । जुआ के फड़ पर जुआरी आपस में रूपयों को लेकर भिड़ भी जाते हैं जिसे लेकर कई आरोपियों पर पृथक से धारा 151 CrPC के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारियों को यह कार्यवाही पूरे पखवाड़े चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!