मुकेश लहरें @खरसिया। विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 49 ग्राम कुनकुनी तथा पलगड़ा पहाड़ के पास भारी जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया था। वही आज मौसम साफ होने से, आवागमन फिर से सुचारू रूप से चालू किया गया। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रैफिक का दवाब भी अधिक बढ़ गया।
जिसको देखते हुए नंदकिशोर गौतम (थाना प्रभारी खरसिया) हाइवे पेट्रोलिंग वाहन में राष्ट्रीय राजमार्ग में पेट्रोलिंग हेतु निकले, जहां वे आवागमन कर रहे, मोटरसाइकिल चालकों, राहगीरों व अन्य चालकों को धीमी गति में वाहन चलाने तथा यातायात नियमों को पालन करते हुए, वाहन चलाने की समझाइश देते हुए,नजर आए…