
देवरी-गांवों में बैटरी, तांबा व केबल चोर सक्रिय, किसान परेशानक्षेत्र के गांवों में तेज सर्दी के चलते इन दिनों बैटरी, तांबा व केबल चोर गिरोह सक्रिय है। इससे किसान परेशान हैं। तेज सर्दी के कारण किसान रात के समय खेतों पर नहीं रुक पाते हैं। ऐसे में मौके का फायदा उठाकर करीब एक माह से खेतों पर स्थित कुओं में मोटरें, केबल, तांबा व ट्रैक्टरों की लगी बैटरी की चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। शनिवार रात गश्त कर रही पुलिस को चकमा देकर बैटरी चोर कोटा-शिवपुरी रोड, भोयल रोड एवं गंगोलियापुरा मोहल्ले से करीब 12 ट्रैक्टरों की बैटरियों सहित ट्रैक्टर की लिफ्ट में लगने वाली लोहे की पटरियों को चुराकर ले गए। कस्बा निवासी मानसिंह गंगोलिया ने बताया कि शनिवार देर रात करीब दो बजे वैन लेकर आए करीब चार-पांच चोरों ने घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैट्री, लोहे की पटरी निकाली।इसी दाैरान उसका भतीजा आवाज सुनकर जाग गया, लेकिन डर की वजह से शोर नहीं मचा पाया। घटना की रिपोर्ट कस्बाथाना के थाने में दर्ज कराने की बात कही है। गाैरतलब है कि गत 14 दिसंबर को भोयल गांव में अरविंद मेहता, भूपतसिंह यादव के घर के बाहर खड़े दो ट्रैक्टरों की बैटरियां चोरी हो गई थी। उसी रात पाजनटोरी गांव में मोहनसिंह मेहता, बृजेश मेहता के ट्रैक्टरों की बैट्रियां भी चोरी हुई थी। दिसंबर में मझारी गांव से एक साथ 13 खेतों के कुओं से बिजली की केबल चोरी होने के साथ ही भोयल गांव में औंकारलाल मेहता, मानाराम मेहता के खेत से सिंचाई के 24 पाइप चोरी हुए थे।खबरें और भी हैं…




