देश /विदेश

Amazon Alexa को अपनी आवाज देने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी होंगे अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अब जल्द ही एक नए रूप में अपने फैंस से रूबरू होंगे. अमेजन एलेक्सा की नई आवाज के रूप में नजर आएंगे. अमेजन ने अपनी इस नई योजना के लिए बिग बी के साथ पार्टनरशिप की है.

ऐसे करेगा काम
अमिताभ बच्चन अमेजन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा को आवाज देने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी होंगे. इसका नाम बच्चन एलेक्सा रखा गया है. इसमें बिग बी की आवाज में चुटकुले, मौसम का हाल, सलाह, शायरी, कविताओं समेत अन्य चीजें शामिल होंगी. इसे अगले साल से शुरू किया जाएगा. इसके सर्विस के लिए यूजर्स को एक फिक्स अमाउंट देना होगा. अमेजन के मुताबिक इस सर्विस के लिए उन्हें एलेक्सा को ऑन करके कहना है, “Alexa, say hello to Mr. Amitabh Bachchan.”

बच्चन बोले इस सर्विस को लेकर हूं एक्साइटेड
वहीं इस नई पार्टनरशिप पर अमिताभ बच्चन ने कहा, “टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का मौका दिया है. चाहे वो फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो, मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाऊंगा.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!