अधिवक्ताओं ने रखी सर्व सुविधायुक्त कैंटिन, अधिवक्ता भवन की मांग…
अधिवक्ता कक्ष में हुआ सम्मान कार्यक्रम
रायगढ़. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरुप कुमार गोस्वामी शनिवार को अल्पकालीन प्रवास पर रायगढ़ न्यायालय पहुंचे थे। न्यायाधीश ने पूरे न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। इससे पूर्व यहां अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। साथ ही एक सामान्य कार्यक्रम अधिवक्ता कक्ष में आयोजित किया गया था।
मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी के आगमन पर जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 01 में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में में सर्वप्रथम अधिवक्ता सदस्यों ने अपने अतिथि मुख्य न्यायाधिपति व रजिस्ट्रार जनरल का संघ के संरक्षक ओपी बेरीवाल, अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार पटनायक, आईपी शर्मा, खुतिजा खान, बीआर पांडेय, विमला महंत एवं संघ की महिला उपाध्यक्ष राजश्री अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अपने सारगर्भित उद्बोधन में मुख्य न्यायाधिपति ने बार और बेंच के संबंधों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए आपसी विश्वास को बढ़ा कर न्याय दान की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने का आहवान किया। साथ ही विधि व्यवसाय में अपने शुरुवाति दिनों को याद कर युवा अधिवक्ताओं को यह संदेश देने का प्रयास किया। अंग्रेजी में प्रस्तुत अपने संबोधन के अंत में कुछ पंक्तियां हिंदी में बोलकर जब मुख्य न्यायाधिपति ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी इतनी ही सीख पाया हूं तो समूचा सदन ठहाके से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय सराफ ने संघ की ओर से आगंतुक अतिथियों का आभार जताया।
अधिवक्ताओं ने रखी मांग
स्वल्पाहार ग्रहण करने के बाद मुख्य न्यायाधिपति ने अधिवक्ता कक्ष सहित पुस्तकालय कक्ष का भी अवलोकन कर पुस्तकों के बेहतर रख रखाव के लिए संघ की प्रशंसा की। परिसर भ्रमण के दौरान संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा द्वारा मुख्य न्यायाधिपति के समक्ष वाहन पार्किंग को व्यवस्थित करने, सर्व सुविधायुक्त अधिवक्ता कैंटिन, अधिवक्ता भवन सहित अधिवक्ता हित की अन्य मांग रखी। इस पर मुख्य न्यायाधिपति ने अपने साथ उपस्थित अधिकारी को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।