शीघ्र ही मुखबिर से सूचना पर चौकी खरसिया पुलिस द्वारा चोरी के संदेह में तेलीकोट के तीन युवक राकेश सिदार उर्फ छोटू, दीपक उर्फ पुष्पेंद्र यादव और शुभम यादव को हिरासत में लिया गया जिनसे चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर तीनों मिलकर 02-03 अगस्त की रात्रि चोरी करना स्वीकार किए और आपस में नकदी रूपये नये सामान मोबाइल चार्जर, हेडफोन, डाटा केबल, OTG केबल आदि को बांट लिये तथा दुकान से चोरी पुराने 07 मोबाइल को पकड़े जाने के डर से मनसागर तालाब में फेंकना बताएं, पुलिस टीम तालाब में मोबाइल चेक किया गया नहीं मिला । आरोपी राकेश सिदार के मेमोरेंडम पर 10 नग मोबाइल चार्जर, 5 हेडफोन, नगदी रकम ₹500, आरोपी दीपक यादव से 05 नग डाटा केबल वायर, 5 डिब्बा चॉकलेट व ₹500 नगद तथा आरोपी शुभम यादव से 20 OTG और ₹500 नगद जुमला ₹4450 व नकदी समेत जब्त किया गया। तीनों आरोपियों को अपराध दर्ज के 24 घंटे के भीतर मय माल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया, जहां से जेल वारंट पर तीनों को जिला जेल दाखिल कराया गया है । चौकी खरसिया की इस उम्दा कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम, प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन एवं आरक्षक गंगा यादव की अहम भूमिका रही है ।