शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को करें लाभान्वित-श्रीमती मनहर…
उन्होंने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, सुखद सहारा योजना, दिव्यांग विवाह जैसे योजनाओं से हितग्राहियों को प्राथमिकता से लाभ देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत सभी स्कूल, आश्रम छात्रावास आंगनबाड़ी में रेडी टू ईट गर्म भोजन जैसे पोषक आहार एनिमिक महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं को प्राथमिकता से प्रदान करने के निर्देश दिए। जिससे कुपोषण स्तर में कमी आए। शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्य पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन का लाभ से प्रदान करने की बात कही। उन्होंने ईई पीएचई से पेयजल विस्तार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में कई स्थानों में नलों से लाल पानी पानी आने की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल उन नालों को बंद करवाने के निर्देश देते हुए पेयजल की सुचारू व्यवस्था करवाने को कहा। खाद विभाग द्वारा जारी किए गए राशन कार्ड की संख्या की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा हितग्राहियों को नियमित रूप से खाद्य वितरण किया जाए। जिला उद्योग एवं व्यापार, अंत्याव्यवसायी जैसे विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को बैंकों से ऋण वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं शासन की एक महत्वपूर्ण पहल जिसका उद्देश्य आजीविका संवर्धन की दिशा में कार्य करते हुए उनकी जीवन स्तर को उठाना है। अत: इन कार्यों को गंभीरता से किया जाए। शासन की योजनाओं के माध्यम से उन समुदायों को लक्षित करें और उन्हें लाभ पहुंचाया जाए।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा, सहायक आयुक्त आदिम जाति अविनाश श्रीवास सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।