प्रदेश की आंचलिक खबरें एक नजर में
धमतरी : गौठानों में गोबर खरीदी की सुस्त गति पर सख्त हुए कलेक्टर
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत जिले के गौठानों में गोबर खरीदी नियमित रूप से नहीं होने पर कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगर गौठानों में रोजाना गोबर की खरीदी नहीं होती तो इसके लिए विभाग के मैदानी अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
बिलासपुर : जर्जर शासकीय स्कूलों की प्राथमिकता से की जाएगी मरम्मत : कलेक्टर
कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज टीएल की बैठक में कहा कि जिले में जर्जर शासकीय स्कूलों की प्राथमिकता से मरम्मत की जाएगी। उन्होंने प्रथम चरण में सभी चार विकासखंडों से 50-50 स्कूलों के प्रस्ताव इस सप्ताह के अंत तक मंगाये है। गौठानों में पशुओं की देखभाल के लिए 26 संविदा सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी (एवीएफओ) की नियुक्ति प्रकिया शुरू करने के निर्देश दिए।
जगदलपुर : अवैध प्लाटिंग पर करें सख्त कार्यवाही : कलेक्टर
कलेक्टर चंदन कुमार ने अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने यह निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन के मामलों में भी नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
धमतरी : दूसरी पारी बेहतर तरीके से खेलने के लिए सभी सेवानिवृत अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए 15 अधिकारी-कर्मचारियों को आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक छोटे से समारोह में विदाई दी गई। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने इस मौके पर सभी सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी दूसरी पारी को बेहतरीन और स्वस्थ्य तरीके से जीने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
बलौदाबाजार : कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना अंतर्गत राज्य स्तर में जिले के 26 स्वास्थ्य केंद्र हुए पुरस्कृत
अस्पतालों में स्वच्छता स्थापना के लिए शासन की ओर से चलाई जा रही कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना वर्ष 2021-22 के परिणाम घोषित किये गए हैं। इसमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले कुल 26 स्वास्थ्य संस्थाओं को राज्य स्तर में पुरस्कृत किया गया है। जिसके तहत इन संस्थानों को कुल 17 लाख 85 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में मिला है। इसमें 1 जिला अस्पताल,2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 13 उपस्वास्थ्य केंद्र/वेलनेस केंद्र सम्मिलित हैं।
बलरामपुर : स्वीकृत गौठानों के लिए राजस्व की जमीन को प्राथमिकता से चयन कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करें : कलेक्टर
संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान गौठानों में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा स्वीकृत गौठान हेतु राजस्व की जमीन को प्राथमिकता से चयन कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
कांकेर : कुमारी रिया चक्रवर्ती को मिला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कापसी में प्रवेश
जिले के पखांजूर तहसील के पी.व्ही. 07 न्यू कॉलोनी कापसी निवासी रंजना चक्रवर्ती ने गत दिवस ई-जनचौपाल के माध्यम से कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उनकी पुत्री रिया चक्रवर्ती प्राइवेट स्कूल कापसी से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण हुई है। मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मैं अपनी पुत्री को उक्त विद्यालय में पढ़ाने में असमर्थ हॅॅू।
कोरिया : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता ने कैंसर पीडि़त को दिया सहारा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता ने कैंसर पीडि़त संदीप कुमार जायसवाल को मुश्किल समय में आर्थिक सहारा दिया है। मुख्यमंत्री बघेल के जिला प्रवास के दौरान आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आवेदक संदीप कुमार जायसवाल की ओर से कैंसर के इलाज में मदद के लिए आवेदन किया गया था, जिस पर मुख्यमंत्री की ओर से मदद की घोषणा की गई।
रायगढ़ : वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में प्रदेश के टॉप टेन में शामिल जिले की दो महिला स्व-सहायता समूहों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
कलेक्टर रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश में शीर्ष स्थान पर आने वाले बरमकेला विकासखंड के हिर्री गौठान की ग्राम्य समूह तथा टॉप 10 में जिले में पांचवे स्थान पर आने वाले रायगढ़ विकासखंड के पंडरीपानी (पश्चिम) के जय मां संतोषी समूह को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
अम्बिकापुर : जांच टीम ने महामाया स्वीट्स के लड्डू का लिया नमूना
कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर रक्षाबंधन त्यौहार के सीजन में नकली खोवा तथा गुणवत्ताहीन मिठाई की बिक्री की संभावना हो सकती है, जिसके लिए समस्त मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को खाद्य व औषधि प्रशासन की टीम की ओर से लरंग साय चौक स्थित महामाया स्वीट्स का जांच कर मिठाई का सैंपल लेकर नमूना जांच के लिए भेजा गया।
अम्बिकापुर : सीजीएमएससी के अध्यक्ष व कलेक्टर अल्प वर्षा प्रभावित क्षेत्रां का जायजा लेने पहुंचे खेत
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम व कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मंगलवार को लुण्ड्रा तहसील के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने खेतों तक पहुंचे। उन्होंने रिमझिम बारिश के बीच खेत में उतरकर वर्षा की स्थित का जायजा लिए। उन्होंने खेती के कार्य मे लगे किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या सुनकर हर संभव मदद का आश्वासन दिए।
कांकेर : आंगनबाड़ी केन्द्र के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री सुपोशण योजना से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें : कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारियों की जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर शासन की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोशण अभियान के हितग्राहियों को पूरक पोशण आहार समय पर प्रदाय करें, ताकि संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
राजनांदगांव : कलेक्टर ने नीति आयोग की ओर से चयनित 34 विद्यार्थियों को भेंट किया टेबलेट
नीति आयोग की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में ऊंची महत्वाकांक्षा रखने वाले आकांक्षी जिले के विद्यार्थियों को टेबलेट मुहैया कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के 34 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कलेक्टरडोमन सिंह ने आज चयनित विद्यार्थियों को नीति आयोग की ओर से उपलब्ध टेबलेट भेंट कर शुभकामनाएं दी।
राजनांदगांव : मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनने पर वंशिका पांडे को दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनने पर वंशिका पांडे को बधाई व शुभकामनाएं दी है। महिला व बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने भी वंशिका पांडे को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
जांजगीर-चाम्पा : टीकाकरण के लिए डोर-टु-डोर अभियान चलाए : कलेक्टर
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज समय सीमा बैठक में शासन की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रगति तथा समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डोर-टु-डोर टीकाकरण का अभियान चालाने और पात्र लोगों के टीकाकरण के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समय सीमा में इसके निराकरण के निर्देश दिए।
जांजगीर-चाम्पा : जब तक बच्चों को अपना नहीं मानेंगे, जिले से कुपोषण कैसे भागेंगे : कलेक्टर
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज स्वास्थ्य और महिला व बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के बच्चे, कल के भविष्य है। ये बच्चे बड़े होंगे, देश के नागरिक बनेंगे। यदि यह कुपोषित होंगे तो उनका जीवन यापन कितना कठिन होगा। असामयिक बीमारी और मृत्यु की संभावना बनी रहेगी
रायगढ़ : कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना अंतर्गत जिले के स्वास्थ्य केन्द्र हुए पुरूस्कृत
कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना वर्ष 2021-2022 के अंतर्गत रायगढ़ जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों का मूल्यांकन किया गया व इनमें योजना के मापदंड के अनुसार से 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को राज्य स्तर से पुरूस्कृत किया गया।
कोरबा : कलेक्टर की पहल से नेत्रहीन बालिका रानी चौहान का विशेष स्कूल में हुआ एडमिशन
कलेक्टर संजीव झा की संवेदनशीलता से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत इमलीडुग्गु की रहने वाली नेत्रहीन बालिका रानी चौहान को जन चौपाल में तत्काल मदद मिल गयी। कलेक्टर झा ने बालिका की कमजोर पारिवारिक और आर्थिक स्थिति को संज्ञान में लेते हुए नेत्रहीन बालिका की मदद के लिए विशेष पहल की।
कोरबा : कोरबा में रोजगार मेला : 128 पदों में भर्ती के लिए 3 व 4 अगस्त को लगेगा मेला
जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में 3 व 4 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा।