अब 65 साल की उम्र तक उड़ान भर सकते हैं Air India के पायलट रतन टाटा
नई दिल्ली। देश में स्टील किंग के नाम से मशहूर प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा द्वारा संचालित विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने पायलटों के अनुभव का लाभ लेने के साथ ही पायलटों को लम्बे समय तक रोजगार के अवसर प्रदान करने लिए पायलटों के सेवानिवृत्ति की अवधि को बढ़ाते हुए 65 साल की आयु तक विमान उड़ाने की अनुमति देने का फैसला किया है। समूह के आंतरिक दस्तावेजों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने अपने बेड़े की विस्तार योजना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया है। एयर इंडिया की तरफ से 29 जुलाई को जारी दस्तावेजों में कहा गया है कि नागर विमानन महानिदेशालय ने पायलटों को 65 साल की आयु तक विमान उड़ाने की मंजूरी दे रखी है।
एयरलाइन के दस्तावेजों में कहा गया है कि अपने बेड़े के लिए भविष्य की विस्तार योजनाओं को देखते हुए कार्यबल की आवश्यकता को पूरा करना जरूरी है। एयर इंडिया ने कहा कि इसलिए आवश्यकता को पूरा करने के लिए वर्तमान प्रशिक्षित पायलटों को सेवानिवृत्ति के बाद पांच साल के लिए यानी 65 साल की आयु तक अनुबंध के आधार पर रखने का प्रस्ताव है।