रायगढ़। नगर निगम रायगढ़ की महापौर ने शहर के जयसिंग तालाब में कछुवा मिलने के मामले को संज्ञान में लेकर निरीक्षण किया ।
ज्ञात हो कि नगर निगम की सक्रिय महापौर जानकी काट्जू ने कछुआ मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं जयसिंग तालाब जाकर पूरी संजीदगी के साथ निरीक्षण किया और दुर्लभ जीव कछुवा के मौत की घटना को शर्मनाक बताते हुए जांच हेतु सम्बंधित अधिकारियों को स्थल पर बुलाया, निगम से जलप्रभारी सूरज देवांगन एवम टिल्लू शर्मा से घटना की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द जांच कर जानकारी देने कहा,विदित हो कि पिछले 3 दिन पहले जयसिंग तालाब में मछली पकड़ते वक्त मछुवारों के जाल में 7 मृत कछुवा आ गए थे ,महापौर जानकी काट्जू ने कहा इन दुर्लभ जीवों के मौत के पीछे जो भी होगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी,निरीक्षण दौरान नगर अध्यक्ष शाखा यादव,अमृत काट्जू एवम स्थानीय निवासी मौजूद रहे।



