● बाढ नियंत्रण ड्युटी में लगी सारंगढ़ पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही……
● ग्राम साल्हे में महाराजा छाप महुआ शराब के 198 पाऊच के साथ पकड़ा गया आरोपी…
● दूसरी कार्यवाही में घर पीछे छिपा रखी हुई 15 लीटर महुआ शराब की जप्ती…
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर बाढ़ नियंत्रण ड्यूटी पर व्यवस्था बना रही सारंगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 16/09/2021 को मुखबिर सूचना पर ग्राम साल्हे में अवैध महुआ शराब पर दो बड़ी कार्रवाई की गई है । दोनों अलग-अलग कार्रवाई में 51 लीटर महुआ शराब कीमती 5,100 रूपये का जप्त किया गया है ।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में पिछले दो दिनों से पुलिस बल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक टीम के साथ व्यवस्था बनाने में लगी हुई है । इसी बीच मुखबिर से थाना प्रभारी को सूचना मिला कि ग्राम साल्हे का गजपति लहरे अपने घर में अवैध महुआ शराब बनाकर प्लास्टिक की पाउच में पैक कर बिक्री हेतु छिपा कर रखा है । सूचना पर रेड एवं तस्दीक कार्यवाही के लिए पुलिस दो स्वतंत्र गवाहों के साथ रेड किया गया । ग्राम साल्हे में गजपति लहरे उसके घर में मिला जिससे शराब बिक्री करने के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर शराब बिक्री करना स्वीकार कर घर के पीछे बाडी से एक प्लास्टिक बोरी में 198 नग पाउच महाराजा लिखा हुआ (प्रत्येक में करीब 180 ml महुआ शराब) कुल मात्रा करीब 35 लीटर 640 एमएल किमती करीब 3600 रूपये का पेश किया । आरोपी गजपति लहरे पिता ग्रहण लहरे उम्र 30 वर्ष साकिन साल्हे थाना सारंगढ से अवैध शराब की जप्ती कर आरोपी पर धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है ।
ग्राम साल्हे में की गई, एक अन्य कार्रवाई में पुलिस पार्टी द्वारा हेतराम लहरे के घर जाकर दबिश दिया गया, हेतराम अपने घर के पीछे बाडी से एक पीला रंग के 15 लीटर क्षमता वाली डालडा के प्लास्टिक डिब्बा में करीब 15 लीटर महुआ शराब कीमती करीब 1,500 रूपये का पेश किया ।
आरोपी हेतराम लहरे पिता महेत्तर लहरे उम्र 60 वर्ष सा0 साल्हे थाना सारंगढ पर धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में की गई दोनों कार्रवाई में प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, अर्जुन पटेल, टीकाराम खटकर, आरक्षक कृष्णा महंत, वीरेंद्र ठाकुर, प्रमोद पटेल, महिला आरक्षक शकुंतला जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा ।



