भूमि हस्तांतरण हेतु 26 मई तक मंगवाए गए दावा-आपत्ति
भूमि हस्तांतरण हेतु 26 मई तक मंगवाए गए दावा-आपत्ति
जगदलपुर 18 मई 2020
न्यायालय तहसीलदार बास्तानार जिला बस्तर द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि आवेदक विभाग पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर जगदलपुर द्वारा बास्तानार स्थित सुरक्षा कैम्प बास्तानार परिसर ग्राम बास्तानार प.ह.न. 05 तहसील बास्तानार जिला बस्तर स्थित शासकीय भूमि ख.न. 502 रकबा 0.9400 हेक्टेयर भूमि पुलिस विभाग को आबंटित, हस्तांतरण किए जाने हेतु भूमि का नक्षा-खसरा मय आवेदन पत्र माननीय कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने पर प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तोकापाल के माध्यम से विधिवत जांच हेतु प्राप्त होने से भूमि हस्तांतरण किए जाने हेतु प्रकरण दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है।
इस संबंध में किसी को कोई दावा आपत्ति हो तो, अपना दावा आपत्ति स्वयं या अपने अधिवक्ता के मध्य से पेशी तिथि 26 मई 2020 के पूर्व न्यायालय में दर्ज करवा सकताा है। बाद में प्रस्तुत दावा-आपत्ति पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं किया जाएगा।



