तकनीकी खराबी के बाद इंडिगो के विमान ने करांची में की इमरजेंसी लैंडिंग…
नई दिल्ली । पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद इंडिगो शारजाह-हैदराबाद की उड़ान को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया, जिसकी हवाई अड्डे पर जांच की जा रही है। एयरलाइन एक और विमान को कराची भेजने की योजना बना रही है। दो सप्ताह में कराची में उतरने वाली यह दूसरी भारतीय एयरलाइन है।
दूसरा विमान कराची के लिए रवाना
इंडिगो एयरलाइंस ने अपने एक बयान में कहा, ‘शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद, एहतियात के तौर पर विमान को करांची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट भेजी जा रही है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले, इसी सप्ताह बुधवार को दिल्ली से इंफाल जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इंडिगो विमान संख्या 6E2615 को इंफाल में उतरना था, लेकिन वहां मौसम खराब होने की वजह से लैंडिंग नहीं हो पाई, जिसकी वजह से इसे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। विमान का ईंधन भी खत्म होने वाला था। विमान में कुल 141 यात्री सवार थे।
विमान के केबिन से उठा धुंआ
हाल ही , बीते 6 जुलाई को इंडिगो एयरलाइंस की रायपुर-इंदौर प्लाइट के चालक दल के सदस्यों ने ए 320 विमान के गंतव्य पर उतरने के बाद केबिन में से धुंआ उठते हुए देखा। इसकी जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए थे। डीजीसीए इसकी जांच कर रहा है।
स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी
हाल में विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी की आठ घटनाओं के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अधिकारियों ने कहा कि डीजीसीए मामले की जांच करा रहा है।