देश /विदेश

भाई-बहन का अनूठा प्रयोग, साइकिल चक्की से कसरत के साथ कुछ ही देर में पिस जाएगा गेहूं

कोरोना महामारी के बीच घर में बैठे कुछ लोग अनोखे आविष्कार कर रहे हैं. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है जिसमें एक महिला कसरत करने वाली साइकिल से जुगाड़ कर आटा चक्की चला रही हैं. महिला घर में ही कसरत के साथ-साथ गेहूं भी पीस ले रही हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस अवनीश सरन ने डाला हैं. उन्होंने लिखा, ‘ग़ज़ब का आविष्कार. काम भी और कसरत भी. कॉमेंट्री भी शानदार.’ उनके वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिख रही महिला का नाम सीमा पांडे हैं जो झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने घर में इंजीनियर भाई की मदद से इस मशीन का ईजाद किया है.
https://twitter.com/AwanishSharan/status/1299658946332864513?s=20
लॉकडाउन के दौरान भाई-बहन ने मिलकर घर में ही पड़े बेकार सामानों और कुछ कबाड़ के सामान से जुगाड़ कर साइकिल को आटा चक्की बना डाला. इसके लिए उन्होंने पिसाई मशीन को साइकिल से जोड़ दिया जिससे साइकिल चलने के साथ पिसाई मशीन भी चलती है. इस मशीन में सभी तरह के मसाले और अनाज आसानी से पिस जाता है.
सबसे खास बात यह है कि बिना बिजली की चलने वाली यह मशीन आधे घंटे में डेढ़ किलो गेहूं पीस डालती है. महिला के भाई इंजीनियर मनदीप तिवारी कहते हैं कि लॉकडाउन में घर पर बैठे-बैठे लोगों का वजन बढ़ रहा था और कसरत भी नहीं हो पा रहा था. इस वजह से हमने घर पर पड़ी साइकिल को लिया और आटा चक्की तैयार कर साइकिल में जोड़ दिया. अब इस लॉकडाउन में हमारी एक्सरसाइज भी हो रही है और हम गेहूं भी पीस ले रहे हैं.
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इस तकनीक को लेकर खासा उत्साह दिखा रहे हैं. कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं इसे कैसे खरीद सकते हैं, क्या यह ऑनलाइन उपलब्ध है.
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!