
तहसीलदार नजूल ने कब्जाधारियों को 4 सितम्बर तक कब्जा हटाने दिये निर्देश
रायगढ़। बैकुण्ठपुर रायगढ़ स्थित शीट नं. 60 रकबा 0.206 हे.भूमि जिसे दिनांक 23 जुलाई 2020 को नीलाम की जा चुकी है। नीलामी के उच्चतम बोलीदार को उक्त भूमि का कब्जा सौंपा जाना है।
ज्ञात हो कि मनोहर विश्वकर्मा रकबा 12 वर्गफुट, जगदीश 12 वर्गफुट, गौसा खान रकबा 12 वर्गफुट, बालधारी कुम्हार 120 वर्गफुट एवं चिन्तामणी शर्मा द्वारा दो ट्रक खड़ी कर उक्त भूमि पर कब्जा किया गया है। तहसीलदार नजूल रायगढ़ ने उक्त कब्जाधारियों को सूचित किया है कि 4 सितम्बर 2020 तक स्वत: अपना कब्जा वहां से हटा ले अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा उक्त कब्जा को हटा दी जाएगी।




