महुआ बीन रहे दादी-पोते पर मधुमक्खियों ने किया हमला,दोनों की मौत…
महासमुंद । जंगल में महुआ बीनने गई दादी और पोते पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इतनी संख्या में मधुमक्खियों ने हमला किया कि डंक से पांच साल के पोते की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दादी को अस्पताल लाया गया, जहां 15 मिनट में ही उसकी भी जान चली गई। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक दोनों के पूरे शरीर पर डंक के निशान थे।
जानकारी के मुताबिक घटना पिथौरा थाना क्षेत्र के गिरना की है। जहुरमती अपने पांच साल के पोते साहिल के साथ महुआ बीनने जंगल गई थी। वे पेड़ के नीचे महुआ बीन रहे थे, तभी एक बाज ने मधुमक्खियों के छत्ते पर झपट्टा मार दिया। इसके बाद मधुमक्खियों ने दादी-पोते पर हमला बोल दिया। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोगों का ध्यान गया, लेकिन कुछ देर वे भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर सके। आखिरकार जैसे-तैसे लोगों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे बेसुध हो चुके थे। साहिल की मौके पर मौत हो गई, जबकि दादी को अस्पताल लाया गया, जहां उपचार शुरू होने के बाद उसने दम तोड़ दिया।