देश /विदेश

क्या है एनटीए और कौन आयोजित करता है JEE-NEET परीक्षाएं

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) नीट, जेईई, कैट, यूजीसी नेट, जी-पैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं संपन्न कराती है। एनटीए की स्थापना भारतीय संस्था पंजीकरण अधिनियम-1860 के तहत की गई थी। यह एक स्वायत्त संस्था है जो देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश एवं छात्रवृत्ति हेतु प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराती है। इस एजेंसी का उद्देश्य प्रवेश और भर्ती हेतु उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन करने के लिए कुशल, पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर परीक्षण करना है।

फिलहाल सभी मेडिकल कॉलेजों, आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी, सीएफटीआई और आईसीएआर-एयू के शैक्षणिक सत्र इन प्रवेश परीक्षाओं पर निर्भर हैं, जानिए एनटीए क्यों इन परीक्षाओं को जल्दी कराने पर जोर दे रहा है। यह एजेंसी ऑनलाइन माध्यम में परीक्षा आयोजित करवाती है जिसके लिए इसे ऐसे विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों का चयन करना होता है जहां पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों और परीक्षा के आयोजन से उनके शैक्षणिक दिनचर्या पर कोई प्रभाव न पड़े।
एनटीए के लिए क्यों जरूरी है यह परीक्षा
यह पूरी कवायद अकादमिक कैलेंडर को बचाने के लिए है। कई उम्मीदवारों के एक वर्ष को बचाने के लिए प्रवेश परीक्षाओं का संचालन करना आवश्यक है। इसलिए एनटीए का पूरा प्रयास है कि एक साल की बचत हो, भले ही सत्रों में थोड़ी देरी हो।

  • एनटीए के कार्य
    अत्याधुनिक तकनीकी की सहायता से सभी विषयों का प्रश्न-पत्र बनाना।
    एक मजबूत अनुसंधान एवं विकास की संस्कृति के साथ-साथ परीक्षण हेतु विषय विशेषज्ञों का एक पैनल तैयार करना।
    भारतीय शैक्षणिक संस्थानों में समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान करना और सलाहकार सेवाएं उपलब्ध कराना।
    एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विसेज जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करना।
    विभिन्न मंत्रालयों एवं केंद्र सरकार के विभागों तथा राज्य सरकारों द्वारा किसी परीक्षा के आयोजन का दायित्व सौंपे जाने कि स्थिति में उसका संचालन करना।
    स्कूलों, बोर्ड तथा अन्य निकायों में प्रशिक्षण के साथ-साथ सुधार सुनिश्चित करना एवं प्रवेश परीक्षाओं के परीक्षण संबंधी मानकों की समय-समय पर जांच करना।
    एनटीए का अध्यक्ष एक प्रख्यात शिक्षाविद् होता है एवं इसकी नियुक्ति केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा की जाती है।
    इसका मुख्य कार्यकारी अधिकारी एक महानिदेशक होता है जिसकी नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाती है।
    एनटीए जैसी विशिष्ट परीक्षण एजेंसी की स्थापना से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद जैसी संस्थाओं से परीक्षा आयोजित कराने का बोझ कम हुआ है।
    एनटीए प्रत्येक वर्ष ऑनलाइन माध्यम से कम-से-कम दो बार परीक्षाओं का आयोजन करता है जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिये प्रवेश के अवसर बढ़ जाते हैं।
    यह एजेंसी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच बढ़ाने के लिए तथा अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु जिला स्तर एवं उप-जिला स्तर पर अपने केंद्र स्थापित कर रहा है।
    राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने एक मोबाइल एप प्रारंभ करने के साथ ही अभ्यास परीक्षण केंद्रों की स्थापना की है जिसकी सहायता से अभ्यर्थी अपने स्मार्टफोन पर भी मॉक टेस्ट देकर अपना परीक्षा पूर्व मूल्यांकन कर सकते हैं।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!