
रायगढ़ । कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन केशरी के मार्गदर्शन में रायगढ़ के समस्त वार्डो में मितानिन के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार कर जनता को जागरूक किया जा रहा है।
राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार समस्त विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण से बचाव में माईकिंग व संवाद (प्रचार-प्रसार) के माध्यम से लोगों को मास्क लगाकर ही घर से निकलने और सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुये समस्त कार्य किये जाने के संबंध में लोगो को अवगत कराया जा रहा है।
लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने, कम से कम सदस्यों के साथ मिलकर घरेलू कार्यक्रम सम्पन्न कराने और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने, बच्चों एवं वृद्धजनों को बिना कारणवश घरों से बाहर नहीं निकलने, हमेशा घर में बने ताजा खाद्य पदार्थो का सेवन करने एवं गर्म पानी पीने, स्वस्थ रहने के लिये नियमित व्यायाम एवं योगा करने, मास्क का सही प्रयोग करते हुए नाक एवं मुंह को पूर्ण रूप से ढ़कने तथा किसी को सर्दी, खांसी एवं बुखार के लक्षण दिखाई दे तो वे अपनी जांच सेंपलिंग सेंटर सर्किट हाउस में जाकर अवश्य करवायें एवं शासन की गाईड लाईन का अनिवार्य रूप से पालन करने की सलाह दी जा रही है।




