जरूरतमंदों को दिया जा रहा है भोजन पैकेट
रायगढ़। जिला कलेक्टर के निर्देशन में आज नगर निगम से महापौर,आयुक्त,सभापति ने शहर में जलभराव के स्थिति को पुनः निरिक्षण किया,जिन स्थानों पर बारिश के कारण जलभराव हुई थी रहवासियों से मुलाकात कर परिस्थितियों का जायजा लिया ,साथ ही केलो नदी के जलस्तर की जानकारी हेतु केलोडेम का भी निरिक्षण किया।

ज्ञात हो कि कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय एवम महापौर जानकी काट्जू एवम सभापति जयंत ठेठवार ने विगत दिनों बारिश के कारण शहर में फैली अव्यस्था एवम प्रभावित लोगों के लिये लगातार वार्डो में जाकर स्थिति का जायजा लिया एवम हरसंभव निराकरण का प्रयास किया, जिसमे जे सी बी ट्रेक्टर फायर ब्रिगेड के साथ सफाई कर्मी के गैंग को साथ रखकर स्थिति को संतुलन बनाये रखने में बहुत हद तक कामयाब रहे, साथ ही प्रभावित ब्यक्तियों को भोजन ,राशन भी प्रदान किया गया। जिनके घर बारिश के कारण गिर गए उन्हें आर्थिक सहायता हेतु चिन्हाकित किया गया।

आज पुनः महापौर आयुक्त एवम सभापति ने प्रभावित क्षेत्रों मोदी नगर,गुलमोहर,बेलादुला,चिरंजीवदास नगर,तेंदुडिपा में जाकर स्थिति का जायजा लिया,ओर जलभराव की स्थिति को सामान्य पाया ,जरूरत के आधार पर स्थलों में सफाई कराई गई,नदी पर जलस्तर की जानकारी हेतु केलोडेम जाकर निरीक्षण किया जिसमें 6 गेट खुला पाया गया, केयर टेकर ने जानकारी दी कि भराव के आधार पर गेट खोला जाता है, अभी स्थिति सामान्य बताया गया।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि विधायक प्रकाश नायक जी के निर्देशन में मैं निरिक्षण के लिये निकली हूँ लगातार दो दिनों से बारिश के कारण जिन वार्डो में समस्या आई उनके लिये ब्यवस्था की जा रही है आज भी निरिक्षण में निकले है स्थिति सामान्य है, प्रभावित क्षेत्रों में भोजन की ब्यवस्था की जा रही है,केलोडेम भी देख कर आये जहां 6 गेट खोला गया है ।
आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि कलेक्टर सर के निर्देशन में आज पुनः प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया, स्थिति कल से बेहतर है सफाई के लिये गैंग भी लगाए गए है खाना पैकेट जनप्रतिनिधियों की सहायता से वार्डो में बंटवाये जा रहे है,पूरी निगम की टीम अपनी ड्यूटी कर रही है।
केलोडेम जाकर जलस्तर की जानकारी भी ली गई है
सभापति जयंत ठेठवार ने बताया कि वार्डों में जलभराव के कारण बहुत समस्या आई , निकासी के लिये कई स्थानों जैसे अम्बेडकर आवास,मोदीनगर ,चिरंजीवदास नगर पर जे सी बी से जलभराव को खोला गया, आज पुनः उन स्थानों में निरिक्षण किये है ,जरूरत मंदो के लिये भोजन की ब्यवस्था की जा रही है।




