छत्तीसगढ़
छगविस- राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानासभा का बजट सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। यह 25 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सदन की 13 बैठकें होंगी। नौ मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे। सोमवार को सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण से होगी। इसके पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक विधानसभा परिसर में होगी, जिसमें मुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सममिल होंगे।




