जल जीवन मिशन के तहत भी काम हुआ शुरू
कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में व्यापक स्तर पर किये जा रहे कार्य
रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने वर्षा ऋतु और वर्तमान वैश्विक कोरोना महामारी के बीच लोगों तक स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बनाये रखने तथा जलजनित रोगों से बचाव के लिये सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान दिये थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक व महत्वपूर्ण है। विभागीय योजनाओं का निर्माण इसी उद्देश्य से किया जाता है अत: इसका क्रियान्वयन भी त्वरित रूप से धरातल पर होना चाहिये।
जिसके परिपालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर कार्य करते हुये संपूर्ण जिले में हैण्डपंप तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित उच्च टंकियों की सफाई तथा क्लोरीनेशन का कार्य पूरा किया। जिसके अंतर्गत जिले में कुल 17230 जल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन किया गया है।
जिसमें 14059 हैण्डपंप, 2696 सिंगल फेस पावर पंप, 330 नल-जल योजना स्त्रोत तथा 145 स्थल जल योजना स्त्रोत सम्मिलित है। इसके साथ ही 188 पानी की टंकियों की सफाई का कार्य भी किया गया है। इसके अतिरिक्त पानी का अपव्यय कम करने व भूजल रिचार्ज हेतु जल स्त्रोतों के समीप मनरेगा के द्वारा रिचार्ज व सोकेज पीट बनवाये गये है। जिनमें रिचार्ज पीट की संख्या 1747 तथा सोकेज पीट की संख्या 1130 है।
जल जीवन मिशन अंतर्गत रायगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में घरों तक नल कनेक्शन दिये जाने की योजना है। जिसमें बड़ी तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके तहत पीएचई तथा क्रेडा के द्वारा संयुक्त रूप से कार्य किया जा रहा है।
टंकी निर्माण कर सोलर पम्प स्थापित करने का कार्य क्रेडा करती है तथा टंकी से घरों तक कनेक्शन पहुंचाना पीएचई की जिम्मेदारी होती है। मिशन के शुरूआती चरण में 92 सोलर पम्प योजना को स्वीकृति मिली है। जिसमें 7 नग सोलर पम्प स्थापना हेतु क्रेडा विभाग को 93.24 लाख रुपये जारी हो चुके है।
विभिन्न स्थानों पर नलकूप खनन का कार्य भी इस दौरान किया गया है। जिसमें ग्राम/बसाहटों में 56, आंगनबाड़ी केन्द्रों में 7 व शालाओं में 3 नलकूप खनन का कार्य किया गया।