अस्पताल में भर्ती हुए मंत्री अग्रवाल, हाल जनने पहुंचे विस अध्यक्ष डॉ. महंत…

कोरबा । राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का स्वास्थ्य रविवार रात एकाएक खराब हो गया। उन्हें तत्काल उपचार के लिए न्यू कोरबा हास्पिटल ले जाया गया, जहां त्वरित उपचार प्रारंभ हुआ। कोरबा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रवास पर कोरबा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, वे राजस्व मंत्री का हाल जानने एनकेएच पहुंचे। चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी ली और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। चिकित्सकों ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि राजस्व मंत्री की हालत में सुधार है।
राजस्व मंत्री की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर उनके समर्थकों का भी अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस चंदानी व डॉ. एस पालीवाल की देख-रेख में राजस्व मंत्री का उपचार हो रहा है। राजस्व मंत्री को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, वे स्वस्थ है।




