
बिजली दर में वृद्धि को लेकर भाजपा ने खोला मोर्चा
अटल चौक में फूंका सीएम बघेल का पुतला
राज्य विद्युत नियामक आयोग के द्वारा प्रदेश कांग्रेस के भूपेश सरकार ने 8ः बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया है जिसके विरोध में आज भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही के अगुवाई में सरिया मण्डल भाजपा ने अटल चौक सरिया नगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया तथा कांग्रेस सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अटल चौक से स्थानीय बिजली आफिस पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि अविलंब बढ़े हुए बिजली दर वापस करें तथा अपनी वादा अनुसार पूर्व दर से बिजली बिल को आधा करने का घोषणा करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासमुंद जिला भाजपा संगठन प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ पाणिग्राही ने कहा कि कांग्रेस की इस सरकार ने चुनाव पूर्व वादा किया था कि हम बिजली बिल हाफ करेंगे परन्तु इन्होंने वादाखिलाफी करते हुए बिजली बिल में 8ः की बढ़ोतरी कर प्रदेश की बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी किया है।
मौके पर जिला भाजपा सह संवाद प्रमुख कैलाश पण्डा,सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान, महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल राधामोहन पाणिग्राही,जिला कार्यसमिति सदस्य सेवकराम पटेल,दशरथ साहू,जयरतन पटेल,जुगल किशोर अग्रवाल,हरेकृष्ण सिंह,नलकुमार नायक,शुकदेव दुआन,आनंद सतपथी,तुलाराम डनसेना,राधाकांत देहरी,सौदागर यादव,भोपाल पटेल,शशी डनसेना, संतराम चौहान,हिमांशु शेखर पाणिग्राही,भीम निषाद, राधेश्याम डनसेना,गोवर्धन निषाद,मित्रभानु मालाकार,अमन शर्मा,पराग पटेल,पवन साहू एवं राजू यादव उपस्थित थे।




