सारंगढ़ पुलिस की जुआ व महुआ शराब पर कार्यवाही
जुआ फड से ₹17,140 तथा शराब रेड कार्यवाही में 30 लिटर महुआ शराब जप्त
सारंगढ़ । थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक के नेतृत्व में दिनांक 18.08.2020 को ग्राम उलखर के बीच बस्ती में स्ट्रीट लाईट के नीचे काट पत्ती जुआ खेल रहे जुआड़ियान को पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर रेड़ किया गया, पुलिस को देख कुछ जुआडियान फड छोड़ भागे । मौके पर 05 जुआड़ियान 1. रामप्यारे भारती पिता उसतराम भारती उम्र 30 वर्ष 2. दुधनाथ बघेल पिता श्री भरत उम्र 31 वर्ष 3. दिबन्धु निषाद पिता स्व0 अनंतराम उम्र 28 वर्ष 4. सूरज भारती पिता स्व0 दिनेश भारती उम्र 21 वर्ष 5. हीराधर पिता लम्बोदर चन्द्रा उम्र 32 वर्ष सभी साकिनान उलखर थाना सारंगढ को पकड़ा गया, जिनके फड एवं पास से नगदी रकम 17,140 रूपये एवं 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है । जुआरियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
अवैध शराब पर कार्यवाही के दौरान मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 19.08.2020 को उप निरीक्षक झामलाल मार्को एवं हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम बासनपाली में पुनीराम सिदार पिता रेशम सिदार उम्र 30 वर्ष के घर के आंगन में 15-15 लिटर के प्लास्टिक जरीकेन में रखा 30 लिटर महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही की गई है ।